समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा बेटा बीत महिने है वो दिन में 4 बार पोटी करता है उसका पेट ठीक नही रहता मै क्या करु
उत्तर: सुनिश्चित करें कि आपका शिशु अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करे, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो सके। ध्यान रखें आपका शिशु उचित मात्रा में स्तनपान या दूध पी रहा है, तो ये जारी रखें।
आप ओ.आर.एस. का घोल घर पर भी तैयार कर सकती हैं। उबालकर ठंडा किया गया एक लीटर पानी लें। इसमें आठ छोटी चम्मम चीनी और एक छोटी चम्मच नमक पिला लें। शिशु जब भी उल्टी करे, मल त्याग करे या पेशाब जाए, तो उसे इस घोल की कुछ घूंट पिला दें।आप नारीयल पानी भी दे सकती हैंअगर दस्त कुछ घंटों से ज्यादा समय तक बने रहें तो ये चिंता का कारण हो सकते हैं, मगर आमतौर पर ये स्वत: ही ठीक हो जाते हैं। अगर आपका बच्चा कुछ घंटों में तीन-चार बार से ज्यादा पानी की तरह पतली और बदबूदार पॉटी कर रहा है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें। बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी दवाई न दें।
सवाल: मेरा बेबी बार बार पोटी कर रहा है वो दिन मे दो बार ही पोटी करता है आज सुबह से पोटी कर रहा प्लेस कोई उपाय बताये
उत्तर: हम छोटे बच्चों को ऊपर से कुछ भी नहीं दे सकते उन्हें सिर्फ आप अपना दूध पिलाते रहिए।
हर 2 घंटे में बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश कीजिए जिससे उनकी बॉडी डी हाइड्रेट नहीं होंगी और डकार जरूर दिलाते रहिए।
बार बार पॉटी होने की वजह किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है इसलिए आप उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाइए इससे डॉक्टर उन्हें देखकर आपको बेहतर सलाह देंगे।
सवाल: मेरा बेबी 5 महिने का है ऑर वो बार बार सु सु के satth पोट्टि भी करता है दिन में 15 -20 बार में क्या करु
उत्तर: ये बहुत अच्छी बात है की आपका बेबी susu potty बहुत बार करता है इससे यह pata चलता है की आपके बेबी का खाना अच्छे से पच रहा है . जब तक आपके बेबी को लूज़ मोशन की शिकायत नही है आप परेसान ना हो .. नही तो एक बार डॉक्टर से मिलें