समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mam मेरा बच्चा 3 मंथ h वो बार बार थोड़ी poti kar रहा h pure दिन 5-6 बार kr रहा h क्या करूँ
उत्तर: बेबी अभी तीन महीने का है डियर बेबी आपका स्तनपान करता है तो ऐसे बेबी को जल्दी जल्दी पोट्टी होती है क्योंकि आपके बेबी बार बार मिल्क पिता है और इसी तरह से बेबी को पोट्टी भी होती है अगर एक दिन में 5 से 6 बार पोट्टि करे , या 5 से 6 दिन में एक बार पोट्टि करे तो इसमें कोई परेशानी वाली बात नही है ऐसा होना नॉर्मल बात है आप अपने बेबी को अपना स्तनपान कराते रहना चाहिए आप ऐसे में बेबी के पेट के आस पास हींग का लेप लगा ले इससे आपके बेबी को आराम मिल जाएगा , लेकिन जब आपका बेबी अगर इससे भी ज्यादा पोट्टी करे तो अपने बेबी को तुरंत डॉक्टर को दिखा दे !
सवाल: हेलो मेरा बेबी 23 day का दिन एम 20 बार पॉटी kr रह ह क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी अभी 23 दिन का है और दिन में 20 बार पॉटी कर रहा है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए क्योंकि वे बेबी का 20 बार पॉटी करने से देवी के शरीर में पानी की कमी हो सकती है इसलिए आप अपने बेबी को डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं और उनके दिए हुए मेडिसिन को बेबी को पिलाएं और बेबी को फीड कर आना बंद बिल्कुल भी ना करें बेबी को रेगुलर फीफ कराते रहें
सवाल: मेरा बेबी 6 दिन का h वो बार बार poti kr रहा h में क्या करूँ
उत्तर: कोई bat नहीं bachche poti karte ही है आवर यदि बहुत ही जल्दी जल्दी करता है to डॉक्टर को जरूर दिखा le