समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी रात को सोता नही है
उत्तर: हेलो डिअर, कु छ बेबी इतने एक्टिव होते है कि उन्हें रात में भी कुछ न कुछ खेलने को चाहिए वो ऐसे होते है करवट लेते ही उन्हें याद आ जाता है कि उन्हें खेलना है और वह उठ कर बैठ जाते है
आप अपने बेबी को सुलाने के लिए रोज का आदत बनाये और उस आदर के पालन को रोज करे आप अपने बेबी को रात में सुलाने के लिए दिनभर खूब खेले बाते करे और एक्टिव रहे ताकि आपके बेबी दिनभर थक कर रात में अच्छे से सोये
दिन में बेबी के साथ खूब चहल पहल करे और रात होने पर शांत माहौल रखे ताकि आपके बेबी को दिन औए रात को फर्क पता चल जाएगा आप अपने बेबी को जहा तक हो अपने आप ही सोने दे गोदी लेकर सुलाने से या हिलाने से आपके बेबी को इसी चीज की आदत पड़ सकती है
सवाल: मेरा बच्चा रात को अग ड़ा ई बहुत ले ता है कुछ बताये सारी रात नही सोता आवाज़ करता रहता है
उत्तर: हेलो डियर किसी नवजात शिशु जो कि बार-बार अंगड़ाई लेता है इससे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है या एक सामान्य बात है
कई बार छोटे बच्चे दिनभर अंगड़ाई और उबासी लेते रहते हैं जो कि एक बहुत ही नॉर्मल सी बात है
बच्चों का हिचकी लेना भी एक सामान्य सी बात है परंतु उनकी माता पिता अंगड़ाई हिचकी और उबासी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो इसमें आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है यदि बच्चा बार बार अंगड़ाई ले रहा है आपको बच्चे की अच्छी तरह से मालिश करना चाहिए जिससे उसका ब्लड सरकुलेशन सही हो जाएगा और वह अंगड़ाई कम लेगा
सवाल: मेरा बेबी रात को नही सोता है
उत्तर: हेलो डियर अक्सर छोटे बच्चे रात को नहीं सोना चाहते क्योंकि वह अपना नींद दिन में पूरा कर चुके होते हैं तो इस स्थिति में आपको बच्चे को सुलाने के लिए कुछ उपाय अपनाने चाहिए जैसे कि आपको बच्चे को माहौल देना चाहिए जिससे बच्चा समझे कि रात को सोना है जैसे आप रात को बच्चे को कपड़े बदले थोड़ा बॉडी क्लीन करें उचित स्तनपान कराएं मालिश करें थोड़ा शांत जगह में सुलाने की कोशिश करें कमरे में बहुत कम उजाला हो तो बच्चा धीरे धीरे अपना रूटीन बनाने लगेगा ।