समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी अभी तक जादा कुछ बोलता नही क्या करु
उत्तर: हेलो आपका बेबी 2 साल का है जायदा बोलता नही है घबराये नही आपका बेबी बोलेगा ,सबसे पहले आप बच्चे का टी.वी. देखना और मोबाइल खेलना कम करे मोबाइल और टी.वी. के यूज़ से बच्चे बोलने में अपना एफ्फोर्ट लगाना कम कर dete है आपके घर के सभी सदस्य मोबाइल और टी.वी. बच्चे के सामने यूज़ ना करे आप बच्चे से जितना बात कर सकती है करे और घर के सभी लोगों को भी ऐसा करने को कहिए बच्चे के साथ खेलिये उसके फ्रेंड बनिये बच्चे को outdoor ले के जायें नयी नयी चीज़ों में उसका इंटरेस्ट लायें कोशिश करे आपके बच्चे को और बच्चों का खेलने के लिए साथ मिलें बच्चे बच्चों के साथ ज़्यादा कम्फर्टेबल होते है उनके साथ जल्दी सिखते है .बच्चे से बात करने के दौरान उन्हें कुछ शब्द दोहराने के लिए कहें। उन शब्दों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनका इस्तेमाल आप सबसे ज्यादा करते हैं। आप इन शब्दों को उनके बेडटाइम स्टोरी में भी शामिल करके बच्चे को बोलना सिखा सकते हैं।आप उन्हें खाना खिलाते, नहलाते और सुलाते समय कुछ सुना सकते हैंlअपने बच्चे के सामने अपने घर की हर चीज का नाम लें। साथ ही अपने सगे-संबंधियों के नाम को भी दोहराएं बच्चा कुछ गलत बोले तो उसे सही करे उसे डाँट नही लगाये
सवाल: मेरा बेबी 9 मंथ का होने वाला है वो अभी तक ममा नही बोलता
उत्तर: हेलो डियर आप चिंता नहीं करें कुछ बच्चे लेट बोलना सीखते हैं आप अपने बच्चे के साथ जितना बात करेंगे बच्चा उतना जल्दी बोलने लगेगा बच्चे के साथ कुछ ना कुछ और बातें करते रहा करें जैसे कि आप बच्चे के लिए पेन ड्राइव या सीडी प्लेयर में राइंस लगा सकते हैं और खुद सिंह करें बच्चे को ऐसे राइम्ज़ भी गाड़ी आएगी और साथ में बच्चे के साथ एक्टिविटी करें जिससे कि बच्चा खुलने लगे जब भी आपको टाइम मिले बच्चे को बाहर लेकर जाएं सेम एज ग्रुप के बच्चों के साथ खेलने का मौका दें इससे बच्चे को बोलना आने लगता है चिंता बिल्कुल भी नहीं करें बच्चे को समय दे बता जल्दी ही अच्छे से बोलने लगेगा
सवाल: मेरा बेबी 15 month का है लेकिन अभी बोलता नही है mamma पापा भी नही बोलता है
उत्तर: हेलो डियर,, अगर आपका बेबी एक भी शब्द का उच्चारण नहीं करता है तो आप एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें क्योंकि 15 month का बच्चा बातें सीख जाता है अगर वह बहुत नहीं बोलता तो कुछ शब्द तो जरूर बोलता लेकिन अगर आप की बेबी बिल्कुल भी किसी भी शब्द को उच्चारण नहीं है और उसकी शारीरिक गतिविधियां भी बहुत कम है तो उसे कोई विशेष प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए आप बच्चे को भी सही डॉक्टर से दिखाए ताकि भविष्य में उसे किसी बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े|