Question: मेरा बेटा 4 साल का हो गया हे लेकिन अभी तक वो कुछ सिख नही पा रहा हे .ना हि conting .ना hi कुछ और .उसका मन बिल्कुल नि लगाता परने मे .क्या करूँ .
Answer: हेलो डियर अभी आपका बेबी 4 साल का ही है अभी आपका बेबी छोटा है परेशान ना हो बच्चे को प्यार से बात करें आप जितना ज्यादा बच्चे को डांट डेटिंग और मारेगी आपका बच्चा इतना ज्यादा जिद्दी हो जाएगा और उसका पढ़ने में मन बिल्कुल नहीं लगेगा किस उम्र में बच्चे को खेलना पसंद होता है पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है बच्चे को पढ़ाने के लिए हमें खेल का तरीका अपनाना पड़ता है हमें बच्चे के साथ खुद भी बच्चा बनना पड़ता है तभी हमारे बच्चे सही से पढ़ पाते हैं आजकल मार्केट में बहुत अच्छी-अच्छी खिलौने है जिससे बच्चे खेलते भी है और सीखते भी है आप उन खिलौनों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं आप उनको पढ़ाने वाली वीडियो भी चला कर दे सकती है आप अपने बच्चे के लिए प्यार से कविता की तरह सिखाने की कोशिश करें धीरे धीरे बच्चा आपका पढ़ने लगेगा सारा दिन उसको पढ़ने के लिए बिल्कुल भी ना बोले जितनी देर भी तू पढ़ाई बस उसको खेलते हुए मस्ती करते हुए पढ़ाने की कोशिश करें इससे बहुत जल्दी आपका बेबी पढ़ने लगेगा
Nishu Thakur739 days ago
dhnywad
Deyashi SarkarSupergirl
Answer: हेल्लो डीयर
जैसा कि आपने कहा कि आपका बेटा 4 साल का है और आप उसे जब भी कुछ सिखाती हैं काउंटिंग वगैरह तो वह बिल्कुल भी पढ़ने में मन नहीं लगाता है तो मैं आपको बता दूं कि छोटे बच्चे तो बहुत चंचल स्वभाव के होते हैं अगर आप उन्हें साधारण ढंग से काउंटिंग सिखाएंगे पढ़ाएंगे तो बिल्कुल भी नहीं पढेगे इसके लिए आपको बेबी को पढ़ाने के ढंग को इंटरेस्टिंग बनाना होगा ।बच्चों की लर्निंग एक्टिविटीज के लिए आप उन्हे पोएम्स के द्वारा ,खेलकूद के द्वारा ,कहानियों के द्वारा ,कई सारी एक्टिविटी सिखा सकती है ।Activities को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप उसमें खिलौनों का प्रयोग कर सकती हैं और आजकल तो बहुत सारी ऐसी चीजें आती है पिक्चर आती है जिसके द्वारा हम बेबी की आसानी से लर्निंग एक्टिविटीज करा सकते हैं।
Nishu Thakur739 days ago
thainku
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेटा 1 साल और 8 महीन का हि लेकिन वो अभी तक बात कर ना शुरू नही किया कभी कभी माम बाब बोल कह दे ता हे
उत्तर: हेलो डियर आप चिंता नहीं करें कुछ बच्चे लेट बोलना सीखते हैं आप अपने बच्चे के साथ जितना बात करेंगे बच्चा उतना जल्दी बोलने लगेगा बच्चे के साथ कुछ ना कुछ और बातें करते रहा करें जैसे कि आप बच्चे के लिए पेन ड्राइव या सीडी प्लेयर में राइंस लगा सकते हैं और खुद सिंह करें बच्चे को ऐसे राइम्ज़ भी गाड़ी आएगी और साथ में बच्चे के साथ एक्टिविटी करें जिससे कि बच्चा खुलने लगे जब भी आपको टाइम मिले बच्चे को बाहर लेकर जाएं सेम एज ग्रुप के बच्चों के साथ खेलने का मौका दें इससे बच्चे को बोलना आने लगता है चिंता बिल्कुल भी नहीं करें बच्चे को समय दे बता जल्दी ही अच्छे से बोलने लगेगा
सवाल:में रा बेटा 2 साल का है लेकिन अभी बोलना नहीं सीखा ...बस कुछ नाम लेटा है ....मे क्या करूँ
उत्तर: हेलों
बच्चा आप का 2 साल का है ले किन अभी बोल ता नही ं है कुछ ना म लेता है क्या आपका बच्चा मम्मी पापा यह छोटे छोटे शब्द बोल पाता है ? अपने नाम पर रिएक ्ट कर ता है ? आपकी बात ो ं को समझ पाता है .? आप उसे कोई काम बोले तो वह उसे करता है? आई कांटेक्ट करता है ? इशारों में अपनी बात समझा पाता है ? यदि आप का बच्चा के साथ काम करता है तो आप परेशान ना हो . कुछ बच्चे लेट बोलते हैं . सबसे पहले आप बच्चे का मोबाइल और टी भी बंद करें ं ं ं . बच्चा चाहे जितना रोई या चिल्लाए मोबाइल से इसे दूर रखें .मोबाइल और टी.भी . के यूज़ से बच्चे बोलने में अपना एफ्फोर्ट लगाना कम कर देते है आपके घर के सभी सदस्य मोबाइल और टी.वी. बच्चे के सामने यूज़ ना करे आप बच्चे से जितना बात कर सकती है करे और घर के सभी लोगों को भी ऐसा करने को कहिए बच्चे के साथ खेलिये उसके फ्रेंड बनिये बच्चे को औत्दॅऊर ले के जाएं नयी नयी चीज़ों में उसका इंटरेस्ट लायें कोशिश करे आपके बच्चे को और बच्चों का खेलने के लिए साथ मिलें बच्चे बच्चों के साथ ज्यादा कम्फर्टेबल होते है उनके साथ जल्दी सिखते है .बच्चे से बात करने के दौरान उन्हें कुछ शब्द दोहर ाने के लिए कहें। उन शब्दों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनका इस्तेमाल आप सबसे ज्यादा करते हैं। आप इन शब्दों को उनके बेडटाइम स्टोरी में भी शामिल करके बच्चे को बोलना सिखा सकते हैं।आप उन्हें खाना खिलाते, नहलाते और सुलाते समय कुछ सुना सकते हैंlअपने बच्चे के सामने अपने घर की हर चीज का नाम लें। साथ ही अपने सगे-संबंधियों के नाम को भी दोहराएं। अगर आपका बच्चा हो ऊपर दी हुई चीजें नहीं कर रहा है तो एक बार जरूर डॉक्टर से सलाह ले ले .
सवाल:मेरा बेटा 10 महीने का हो गया है लेकिन अभी तक वो चल नहीं पा रहा है क्या करूं प्लीज
उत्तर: हेलो डियर आ प का बेटा 10 महीने का है और वह अभी नहीं चल ता है तो आप टेंशन मत लीजिए डियर क्योंकि सब बच्चों की शारीरिक क्षमता अलग अलग होती है . को ई बच्चे इस टाइम पर चलना सीखते हैं तो कोई बच्चे इस टाइम पकड़ कर खड़े रह ते हैं . आप कभी भी अभी अच्छे से घुटनों के बल आ गया होगा और घुटनों के बल चल रहा होगा डियर और कोई भी चीज को पकड़ कर खड़े रह रहा होगा . तो आप अपने बेबी के हाथ पकड़ कर उसे चलना सिखाइए . जिससे बेबी को जल्दी चलने में मदद हुए होंगी .कोई कोई बच्चे डेढ़ साल के बाद चलना सीख जाते हैं इसमें घबराइए मत यार आप अपने बेबी के अच्छे से ख्याल रखें .
dhnywad