समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा दूद निकाल देता है मै उसे दूद पिलाने के बाद थपकी भी देती हु फ़िर भी वो दुद निकाल देता है मै क्या करू ??
उत्तर: hello घबराये नही बच्चे कभी कभी दूध zyada पिलेते हैं तो extra दूध बहुत निकल देते हैं
baby ko जब भी दूध पिलाएं तो peeth पर थपथपाई करें जिसे बेबी ko dakar aa जाएगा
एक दम से zyada दूध ना पियें कम कम दूध pilayei, बच्चे को ठंड से बचा के रखे क्योंकि बच्चे को ठंड लगने के कारण भी बहुत ज्यादा वोमिटिंग होने लगती है, ना ही आप ज्यादा basi ya gassy खाना खाएं, गैस के कारण भी बच्चे को उल्टी होने लगती है
सवाल: मेरा बेटा 11 महीने का है उसे अभी कुछ भी दूध देती हूं तो उल्टी कर देता है
उत्तर: हेलो डियर आप बच्चे को जरूरत से ज्यादा दूर नहीं ले थोड़ा थोड़ा दूध पिलाएं और तब पिलाएं जब बच्चे ओ भूख लगी हो, और सिंपल दूध ना देकर आप बच्चे को बनाना शेक चीकू शेक try करवाएं बच्चे को बहुत पसंद आएगा
सवाल: मेरा भी 20 दिन का है दूध पीने के बाद vapas दूध निकाल देता है डकार देने के बाद भी
उत्तर: हेलो डियर जब आप बेबी को दूध पिलाती है तब उस दूध के साथ थोड़ी सी हवा भी बेबी के पेट मे चली जाती है और जब बेबी डकार लेती है तब डकार के साथ ओ दूध भी बाहर आ जाता है इसलिए आप बेबी को दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार दीजिये|अगर उलटी से स्मेल आयें तब आप डॉक्टर से सलाह लें |