सवाल:मेरा बेटा 2 साल में 3 महीने का है उसका हीमोग्लोबिन 5.5 है उसका हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए उसको क्या खिलाए उसको खाना कैसे खिलाओ खाना नहीं खाता डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने के लिए बोला है कृपया अभी जवाब दें
उत्तर: उसे पेन खजूर खिलायें ,बीट का हलवा बनाके खिलायें ,shegdane और गुड कि papadi खिलायें ,अनार का ज्यूस pilaye ,डेली एक apple ,और papai कि 1,2 chiri खिलायें और डॉक्टर को खुन badhane के सीरप लिखकर mange
सवाल:मेरा बेटा 16 महीने का है उसका वजन बहुत कम हे बेबी का वज़न के लिए क्या करु
उत्तर: हेलो डियर आप का बेबी 16 मंथ का हे और अगर वो अच्छे से खा लेता हे और अच्छे से खेल रहा हो और ऍक्टिव हो तो आप को चिन्ता करने की कोई बात नही लेकिन वो विक हे तो आप को अपने बच्चे के खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए आप को बच्चे को एसा खाना खिलाना चाहिए जिससे बच्चे को विटामिन आयरन सभी मिल पाये बच्चे को दूध पिलाना चाहिए आप के बच्चे को थोड़ा थोड़ा फ्रूट्स का ज्यूस पिलाना चाहिए पटैटो को मेस्स करके भी खिला सकते हि केला खिलाने से भी बच्चे का वज़न बढ़ाता हे ऑर आप यूज़ खाने में पतली खिचड़ी पतली डाल ऑर चावल भी थोड़ा शा घी डाल के खिला सकते हे जिससे बच्चे का वज़न बढ़ता हे ऑर बच्चा मा का दूध पिता हे तो मा को अच्छा और हेल्थी खाना खाने से बच्चे को दूध के द्वार भी अच्छा पोषक तत्व मील जाते हे तो वो बात भी ध्यान मे रखनी चाहिए इसे बच्चे का वज़न बड़ा सकते हो