समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 12 महिने का है वो कूच भी नाही खा रहा उसे क्या करू?
उत्तर: हेलो डियर सबसे पहले तो आप यह देखिए कि आपका बच्चा active है या नहीं है अगर वह एक्टिव है तो कोई डरने वाली बात नहीं है , हो सकता है उसके अंदर से तबीयत ठीक नहीं हो रही हो जिस कारण वह कुछ खा नहीं रहा है तो आप उसको फोर्स मत कीजिए कुछ भी खाने के लिए क्योंकि आप उसे फोर्स करेंगी तो उसका खाने पर se मन हटे गा , देखिए कि वह आपका doodh अच्छे से लेता रहे आप उसको हाइड्रेटेड रखिएगा अगर आपका वह दूध भी अभी पी रहा है तो ठीक है , उसको दिन में छह सात बार थोड़ा थोड़ा सा कुछ कुछ खिलाने की कोशिश करिए अगर वह थोड़ा थोड़ा भी खाता है तो कुछ तो कम से कम उस के पेट में जाएगा , बहुत बार अगर बच्चों की तबीयत खराब होती है तो जो उन्हें पसंद होता है वह नहीं खाते हैं बहुत बार बच्चे नमक की चीज खाना नहीं चाहते और मीठा खा लेते हैं तो आप देखिए कि आप कुछ उसको मीठा बना कर दे सके जिसमें आप नेचुरल शुगर यूज कर सकती हैं जैसे आप chuare पीस कर डाल सकती है किशमिश पीस के डाल सकती हैं डेट्स पीस डाल सकती हैं , यह natural शुगर बच्चे को नुकसान भी नहीं करेगी और हो सकता है वह कुछ खा पी ले , हो सके तो आप उसको थोड़ा सूप बनाकर दे दीजिए हो सकता है anaj खाना ना चाह रहा हो और कुछ लिक्विड चीज पीले, उसको हर थोड़ी थोड़ी देर में बहुत थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में कुछ-कुछ चीजें दीजिए और अगर आपका बच्चा active हैं तो घबराने वाली कोई बात नहीं है , टेक केयर ऑफ हेयर बेबी
सवाल: मेरा बेटा 8 महिने का हे उसे बहूत खासी हे क्या करू कुछ खाता भी नही
उत्तर: हेलो डियर , जब मौसम चेंज होते है तों बच्चे कों सर्दी खासी होना आम बात है इसे आप बिलकुल भि ना घबराए .आपका बेबी 8 मंथ का है तो आप उसे सर्दी खासी ठीक होने के लिए चिकन सुप पिला सकते हों बछो कों उसे रहत मिलती है .आप अजवाइन का भि यूज कर सकते हों अजवाइन को भून के एक कपडे में bandhke उसे बेबी के आसपास रखें उसके भाप से बेबी को अच्छा थोड़ा अच्छा लगेगा .आप बेबी के पेयों के निचे vhiks लगकर सोक्स पहना दे इसे भि बेबी कों आराम मिलेगा .अगर बेबी कों इसे ठीक नही लग रहा है तों आप तुरन्त डॉक्टर से कन्सल्ट कीजिए .ख्याल रखें डियर .
सवाल: मेरा बेटा 5 महिने और 20 दिन का है वो बहुत कमजोर है और अभी तक पलट भी नही पाता है मैं मालिश भी करती हूँ पर कुछ असर नही है क्या करू
उत्तर: बच्चा यदि इस समय कमजोर है तो आप उसे सिर्फ दूध पिलाने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते इस समय बच्चे के विकास के लिए मां का दूध बच्चे का नींद और एक अच्छा मालिश के तीन चीज की बहुत जरूरत होती है बच्चे को इसलिए आप अर्थ इन चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान दें और यदि बच्चा palatनहीं पाता है तो आप चिंता ना करें कि कुछ बच्चों का विकास थोड़ा धीरे होता है सही समय आने पर वह अपना एक्टिविटी समय के साथ मैनेज करेगा