समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 10 महीने का है मेरा बेटा 10 महीने का है वह बहुत कमजोर है प्लीज कोई कुछ बताइए मेडिसिन
उत्तर: बच्चे को चाहे तो आपnkoi helth tanik डॉक्टर की सलाह से दे सकते हैं लेकिन अभी बच्चे के खाने पीने का अच्छे से ख्याल रखें दिन में दो से तीन बार सॉलि़ड फूड खिलाने की कोशिश करें जैसे सूजी की खीर दलिया पतली खिचड़ी दाल चावल वेजिटेबल पूरी की पूरी बनाना मैच करके दे सकती है शकरकंदी को बोल कर के मैं खिला सकती हैं
सवाल: मेरा बेटा पांच महीने नौ दिन का है।आज पांच दिन हो गए,उसने पोटी नहीं की। क्या करना चाहिए?
उत्तर: उसे आप नाभि पर और पॉटी करने वाली जगह पर सरसों का तेल लगा दीजिए दिन में दो-तीन बार तो 1 दिन में ही पॉटी कर देगा
सवाल: कल से मेरे पेट में पेन हो रहा था और कल से ही मेरा बेबी मूवमेंट नहीं कर रहा है मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: आप कुछ मीठा खाइये ...Bolte h मीठा khane पर बेबी मूवमेंट करता h ....थोड़ा रेस्ट कीजिये
मेरी बच्ची 10 महीने की he उसको बुखार & जुखाम बहोत हूँ हाँ he में क्या करूं