समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 6 मंथ 20 din का है वो दूध नही pita है क्या kru
उत्तर: हेलो डियर, अभी आपका बच्चा सिक्स मंथ का है इसलिए दूध तो उसे आप चाहे जैसे दीजिए पिलाईए आपका feed नहीं कर रहा है तो कटोरी चम्मच से पिलाई और सिक्स मंथ के बाद सेमी लिक्विड फूड पर बच्चा आ जाता है इसलिए अगर दूध की क्वांटिटी वह कम ले रहा है तो बाकी और चीजों की क्वांटिटी धीमे-धीमे करके बढ़ाइएl
सवाल: है ाय ... मेरा बेटा अभी तक करवट नहीं लेता ह वो 4 मंथ 9 डेज का है
उत्तर: हेलो डियर हर बेबी अलग अलग हो ता है यदि आप का बेबी इस वक्त कर वट नही ं ले रहा तो वह धीरे-धीरे सीख जाएगा इसके लिए आप दिन में दो बार बेबी के अच्छे से तेल से मालिश करें और मालिश करते वक्त तेल को थोड़ा गुनगुना गर्म कर ले इससे आपका बेबी एक्टिव हो जाएगा और उसे जो भी एक्टिविटीज करनी है उसे अपने आप ही करने दें आप उसकी बिलकुल सहायता मत कीजिए या आप उसे करवट लेने के लिए बिलकुल भी मदद मत कीजिए वह अपने आप जितना सीखेगा अपने आप जितनी एक्टिविटीज करेगा उतना ही उसके लिए अच्छा होगा . अपना और बेबी का ख्याल रखना .
सवाल: मेरा बेटा 4 मंथ का हाॅन आया है वो अभी तक पलटन नही है क्या करु ?
उत्तर: Koi koi bacche let activity suru krte hai .ap use hamesha bed pr na rkhe ,niche chatai ya bedsheet dalkr use rkhe