समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 4 साल का होगया सिर्फ़ एक शब्द बोलता पूरा नही बोलता क्या करू
उत्तर: हेलों
बच्चा आपका 4 साल का हो गया है और वाक्य बना कर नही बोलता है .अपनी बातें शब्दों में बताता है .एक बार किसी स्पीच थेरेपिस्ट को एक बार दिखा ले .सबसे पहले आप बच्चे का मोबाइल और टीवी बंद करें . बच्चा चाहे जितना रोई या चिल्लाए मोबाइल से इसे दूर रखें .मोबाइल और टी.वी. के यूज़ से बच्चे बोलने में अपना एफ्फोर्ट लगाना कम कर dete है आपके घर के सभी सदस्य मोबाइल और टी.वी. बच्चे के सामने यूज़ ना करे आप बच्चे से जितना बात कर सकती है करे और घर के सभी लोगों को भी ऐसा करने को कहिए बच्चे के साथ खेलिये उसके फ्रेंड बनिये बच्चे को outdoor ले के जायें नयी नयी चीज़ों में उसका इंटरेस्ट लायें कोशिश करे आपके बच्चे को और बच्चों का खेलने के लिए साथ मिलें बच्चे बच्चों के साथ ज़्यादा कम्फर्टेबल होते है उनके साथ जल्दी सिखते है .बच्चे से बात करने के दौरान उन्हें कुछ शब्द दोहराने के लिए कहें। उन शब्दों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनका इस्तेमाल आप सबसे ज्यादा करते हैं। आप इन शब्दों को उनके बेडटाइम स्टोरी में भी शामिल करके बच्चे को बोलना सिखा सकते हैं।आप उन्हें खाना खिलाते, नहलाते और सुलाते समय कुछ सुना सकते हैंlअपने बच्चे के सामने अपने घर की हर चीज का नाम लें। साथ ही अपने सगे-संबंधियों के नाम को भी दोहराएं। एक बार जरूर डॉक्टर से सलाह ले ले .
सवाल: मेरा बेटा बोलता नही है क्या करू
उत्तर: हेलो
बहुत सारे बच्चे थोड़ा लेट बात करते हैं।
लेकिन समझते सभी बात को है।
अगर आपका बच्चा आपकी बात समझता है
और अपनी बात इशारों से आपको समझा सकता है तो घबराइए मत आपका बच्चा बात करने लगेगा।
कुछ लोगों में यह हेरेडिटी प्रॉब्लम भी होती है।
के बच्चे लेट बात करना सीखते हैं।
प्रीमेच्योर बच्चे भी थोड़ा लेट बात करना सीखते हैं।
आप यह ध्यान दीजिए कि बच्चे की आवाज अच्छे से निकलती है कि नहीं।
जब वह रोता है तो उसकी आवाज खुलकर आती है कि नहीं यह देखे।
आप बच्चे से लगातार बात करते रहा करिये।
बच्चा आपकी बातों को सुनता व समझता रहेगा।
आजकल मार्केट में कुछ ऐसे खिलौने आए हैं।
जो लेट बोलने वाले बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद रहता है।
उन खिलौनों में अच्छी अच्छी आवाजे पोयम और बहुत इंटरेस्टिंग चीजें होती हैं।
जिसको सुनकर बच्चे उसकी नकल करने की कोशिश करते हैं।
जो कि बच्चे के लिए बहुत मददगार होता है।
घबराएं नहीं टेक केयर
सवाल: मेरा बेटा 2 साल 7 महीने का है बह दुध नही पिता कया करू
उत्तर: हेलो डियर ,,,,आपका बेबी 2year 7month का है वह दूध नहीं पीता तो समस्या की कोई बात नहीं क्योंकि वह अन्य foodतो ले रहा है जिससे बेबी के शरीर को ग्रोथ के लिए पूरी उर्जा मिल जा रही है दूध से मिलने वाले कैल्शियम जिससे लिए परेशान हैं कैल्शियम के लिए दही, केला ,पनीर छेना सूखे मेवे सूखे मेवे से बना पाउडर ,हरी पत्तेदार सब्जियां ,ब्रोकली आदि दे सकती हैं inme पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है जिसे की बेबी के बॉडी में कैल्शियम की कमी नहीं होगी
आप चाहे तो बेबी को ड्राई फ्रूट्स का पाउडर mix dude , स्ट्रॉबेरी शेक, बनाना शेक , एप्पल शेक बना कर दें फ्लेवर चेंज होने से बेबी दूध पीने में इंटरेस्ट्स लेने लगेगा|