समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा 5 महीने का है अभी तक वह खुद से पलट ता नही सिर्फ़ side me hota hai
उत्तर: हेलो डियर,कुछ बच्चे जल्दी बैठते हैं और कुछ बच्चे देर से बैठते हर बच्चे की ग्रोथ अलग अलग होती है बट नॉर्मल देखा जाए अगर बच्चा स्वस्थ है सब कुछ ठीक है तो एक स्वस्थ बच्चा फोर्थ month से पलटने लगता है 5 और सिक्स मंथ के बाद से उसे सपोर्ट देकर बैठाने की कोशिश की जाती हैl 6 aur 7 month se वह बिना सपोर्ट के बैठने लगता है इसलिए उसके खूब अच्छे से मसाज करिए सनलाइट में रखिए क्योंकि जितना उसके मसाज होगी बच्चा आपका उतना ही जल्दी बैठना और घुटनों के बल चलना सीखेगाl
सवाल: मेरा बेटा बहुत दूध पलट ता है क्या करू
उत्तर: आपके बच्चे को गैस की समस्या भी हो सकती है
अपने नवजात को गैस से राहत दिलाने के लिए उसे सबसे पहले डकार दिलाएं, क्योंकि इससे बच्चे के पेट का गैस बाहर निकलेगा। डकार दिलाने के लिए बच्चे को अपने कंधे पर सुला कर हाथों से पीठ को सहलाएं इससे बच्चे का डकार निकेगा, और उसे गैस की समस्या से राहत मिलेगी।
शिशु को समय-समय पर आहार दें
उसको दिन में कितनी बार फीड करानी है इस बात का भी ध्यान रखें। कुछ लोग बच्चे के रोते ही उसे तुरंत दूध पिलाना शुरू कर देते हैं, वह इस बात को जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि वह क्यों रो रहा है। ऐसे में, अपने बच्चे के आहार का ध्यान रखें।
बच्चे के पेट में गैस को कम करने के लिए बच्चे के पैरों को हल्के तौर पर उठायें, जैसा कि आप मालिश के दौरान करती हैं, इससे बच्चे के पेट से गैस निकलने में मदद मिलेगी।
पेट को सहलाएं
बच्चे के पेट में गैस की समस्या होने पर अपने बच्चे के पेट को हल्के हाथों से मसाज दें, यदि आप चाहें तो हल्के गुनगुने सरसों के तेल से मालिश भी कर सकती हैं। ताकि बच्चे को आराम मिल सके।
हींग को गुनगुना करके बच्चे की नाभि और पेट के निचले हिस्से में लगाते इससे भी बच्चे को आराम मिलेगा
सवाल: मेरा बेटा 9 महिने का है लेकिन अभि तक उठ कर बेठ ता नही
उत्तर: हेलो डियर चिंता नहीं करें कुछ बच्चे लेट बैठना सीखते हैं बाकी आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें आपको जरूर मदद मिलेगी :-
-शिशु को अपने पास बिठायें और चारों और कोई नरम चीज़ जैसे तकिये को ऐसे एडजस्ट कर दें ताकि बच्चा गिरे न। उसके हाथ में खेलने के लिए कोई खिलौना दे दें। ऐसा करने से बच्चा जल्दी बैठना शुरू कर देगा।
-बच्चे को हाथों से पकड़ कर अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश करें और ऐसा करने से उसकी टांगे मजबूत होंगी।
बच्चे को बिठाना हो तो उसकी टांगों को फैला कर उन्हें वी के आकार में बिठायें, ऐसा करने से बच्चे का संतुलन बना रहेगा और उसकी टांगे भी मजबूत होंगी।
-अगर बच्चे ने अभी खुद से बैठना शुरू नहीं किया है तो उसे बैठना सिखाने के लिए आप कुछ देर उसे अपनी गोद में सहारा दे कर बिठायें। ऐसा करने से बच्चा बैठना सीखता है और जल्दी ही वो खुद से बैठने लगेगा।
-बच्चों को शीशे में खुद को देखना बहुत पसंद होता है, ऐसे में उन्हें शीशे के सामने बिठायें। खुद को शीशे में देखकर बच्चा उसकी और जरूर जाने की कोशिश करेगा और इसके लिए वो हाथ पैर मारेगा। इससे उसकी अच्छी एक्सरसाइज होगी जो आगे चल कर उसे बैठने में मदद करेगी।