Answer: आप परेशान ना हो , बच्चे इज उमर मे ऐसा करते है , आप कोशिश करते रहें बच्चे को खिलाने की , बच्चा खाने लगेगा ..
खाना खिलाते समय बच्चे का आप धयान खाने से हटा दे , जब भि खाना खिलऐ बच्चे को एक जगह बिठा दे , बेबी के साथ कोई गेम खेले या कोई गाना गाये , बीच बीच मे बच्चे को खिलऐ , बच्चा पुरा नही खाता है तो फोर्स ना करे , कुछ देर बाद फिर खिलायें ..
अब जब आपका बच्चा 9 महीने का हो चुका है तो अब आप उसको कई प्रकार के आहार दे सकती हैं। ऐसे बहुत से आहार जो आप पुरे घर के लिए बनाती हैं और जिसमे नमक और मसाला कम हो
बच्चों को रोटी या पराठा देते वक्त उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दें, अच्छी तरह पका हुआ हो और नरम हो
नौ महीने पुरे होने पे आप अपने बच्चे को non-vegetarian आहार भी दे सकते हैं जैसे की अंडा , chicken, और मछली
९ महीने की आयु में, ज्यादातर बच्चे दिन में ३ आहार और एक बार थोड़ा स्नैक लेते हैं
सूप
अपने बच्चे को चिकन या हैल्दी सब्जियों का सूप बनाकर de
ओट्स
ओट्स बच्चे के बेहतर पेट के लिए बैस्ट है,इससे बच्चों को कब्ज की समस्या भी नहीं होगी।
सब्जियां
बच्चे को ऐसी सब्जियां खिलाएं जो आसानी से बच भी जाए और प्रोटीन बी भरपूर मिले,शकरकंद और उबली गाजर ऐसी ही सब्जियां .
मुलायम चावल ,सूजी हलवा
मूंग दाल की खिचड़ी
रागी हलवा
पांच दालों की खिचड़ी
दलीय
सब्जियों की खिचड़ी
सेवइयां
सूजी उपमा
गाजर का हलवा
सब्जियों का puree
सादी या मीठी दही
बेहतर होगा कि बच्चे को सादी दही खिलाए,अगर वह नहीं खा रहा तो उसका टेस्ट चेंज करने के लिए मीठा मिला लें, याद रखें कि दही बच्चे को हमेशा सुबह के समय ही खिलाएं.
Answer: इस अवस्था में बच्चे खाने में आनाकानी करते हैं अतः मां का फर्ज है कि उसे बहला-फुसलाकर अवश्य खिलाएं और भोजन के बाद 2 काली मिर्च को पीसकर घी के साथ मिलाकर आधा चम्मच बच्चे को चटाए इससे बच्चे की भूख बढ़ेगी ।
बच्चे को खाना खाने के बाद उससे 2 घंटे बाद ही कुछ खाने के लिए दे।
बच्चे को उसकी पसंद का खाना बना कर दें और खाने के लिए प्रोत्साहित करें ।
बच्चे को छाछ में थोड़ा सा काला नमक और थोड़ी सी काली मिर्च डालकर पीने को दें इससे भी बच्चे की भूख खुलेगी ।
बच्चों को परिवार के साथ बैठकर खाना खिलाएं जब सब लोगों को खाता हुआ देखेगा तो बच्चा भी खाने लगेगा।
बाहर का junk food na दे।
पेय पदार्थों में घर के बने जूस या पेय पदार्थ पीने को दें।
Answer: यव प्रॉब्लम सबके साथ है बच्चो को एक बार में अधिक मात्रा में भोजन देने की बजाय थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ठोस खाने को देते रहे क्योंकि बच्चों की पाचन क्षमता नाज़ुक होती है।
आप उन्हें फल ,दूध,अंडे,मक्खन,मेवे, मछली,सब्जियों या हेल्दी स्नैक्स आदि पर्याप्त मात्रा में दे एक जैसा खाना बार बार ना दे नहीं तो बच्चा खाने से जी चुराने लगेगा । ध्यान रहे कि उन्हें अधिक से अधिक विटामिन और प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ दे साथ ही वेरायटी का भी होना जरूरी है । बच्चे के लिए आप उसके पसंद के कार्टून बने प्लेट खरीदे ,अप्प बेबी को खेल खेल में खाना खिलाये ओर बेबी को बाहर की चीज़ें न दे