समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम मेरा बेटा 75 डे का है उसको दुध पिलने के बाद देकार दिलवाने के बाद बी दुध पलट देता है और मेम बहुत जयाद पलट देता है
उत्तर: नवजात शिशु उल्टी के कारण--
1)भी-कभी बच्चों की उल्टी करने का एक कारण पेट का दबना है कभी कबार अगर बच्चे की पेट सोते उठाते समय दब जाता है तो वह उल्टी कर देते हैं
2) कभी-कभी अधिक दूध पी लेने पर भी बच्चे उल्टी कर देते हैं इसलिए बच्चों को एक ही बार में दूध ना पीना है बल्कि थोड़ी थोड़ी देर में स्तनपान कराते रहें जिससे बच्चे को उल्टी ना
हो
3) अक्सर बच्चों में गैस की समस्या होने का एक कारण मां के खान-पान भी है
4) सर्दी जुकाम खांसी बुखार होने पर भी बच्चे उल्टी कर देते हैं
5)बच्चों के मुंह में उंगली डालने के कारन भी उल्टी होती है।
6) बच्चों के उल्टी और कभी-कभी बच्चे उल्टी करते हैं तो प्रेशर के कारण नाक से भी दूध निकल जाता है इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं बस ध्यान रखें कि बच्चे को स्तनपान के बाद डकार जरूर दिलाएं अगर किसी कारणवश बच्चा डकार नहीं ले रहा है तो उसे कंधे पर चिपका कर 10से15 मिनट पीठ को सहलाते रहें जिससे दूध गले से पेट में उतर जाएगा और बच्चे को उल्टी नहीं होगी और बच्चे के सर को थोडा़ उपर करके सुलायें इससे भी बच्चे को उल्टी नहीं होगी।
सवाल: मेरा बेटा 5 mnths का है क्या में उसको कुछ khane के लिए दे सकती हूँ
उत्तर: जब तक आपका बच्चा 6 माह का ना हो जाए उसे स्तनपान के अलावा कुछ भी ना दे मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है और अगर आप को दूध नहीं आ पा रहा है तो आप बच्चे को फार्मूला मिल्क भी दे सकती हैं
बच्चे के लिए स्तनपान एक संपूर्ण आहार है, बढ़ते बच्चे के लिए जन्म से लेकर छह माह तक सभी जरूरी पोषण मां के दूध में उपलब्ध होते हंै,
इसमें 85-90 प्रतिशत तक पानी ही होता है.इसलिए उसे अलग से पानी देने की आवश्यकता नहीं .
छह माह तक ऊपरी दूध, ग्रिप वाटर, शहद, घुट्टी, पानी या खाना नहीं देना चाहिए
सवाल: मेरा बेटा 5 मंथ में चल रहा है उसको दूध के अलावा कुछ दे सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर आप बेबी को 6 महीने तक माँ के दूध के आलवा कुछ भि ना दें माँ का दूध अमृत सामान होता है
ऑर 6 महीने तक बेबी को माँ का दूध ही पिलाना चाहिए उसके आलवा कुछ ऑर भि नही क्युकी माँ के दूध में ही बेबी को sab मिल जता है ऑर बेबी के लिए ज़रूरी पोसक तत्व सभी माँ के दूध में ही मिल जाते है उन्हें किसी छीज की जरुरत नही होटी