Answer: आप परेशान ना हो , बच्चे इज उमर मे ऐसा करते है , आप कोशिश करते रहें बच्चे को खिलाने की , बच्चा खाने लगेगा ..
खाना खिलाते समय बच्चे का आप धयान खाने से हटा दे , जब भि खाना खिलऐ बच्चे को एक जगह बिठा दे , बेबी के साथ कोई गेम खेले या कोई गाना गाये , बीच बीच मे बच्चे को खिलऐ , बच्चा पुरा नही खाता है तो फोर्स ना करे , कुछ देर बाद फिर खिलायें ..
आप कोशिश करें कि बच्चे को हर दिन कुछ ना कुछ नया खिलाए ताकि बच्चे को हर खाने का टेस्ट मिल सके कभी-कभी बच्चे एक ही तरह का खाना खा खाकर बोर हो जाते हैं और नया नया खाने से उनको खाने क्यों दिलचस्पी बढ़ती है धीरे धीरे आप को पता चलता जाएगा कि आपके बच्चे को किस तरह का खाना पसंद है आप उसकी पसंद के अनुसार उसके लिए खाना बना है बनाएं साथ ही कोशिश करेंगे जो भी खाना बना है उसमें बेबी को भरपूर न्यूट्रिशन मिले ,मै आपको कुछ आइडिया देती हूं खाने के बारे में जिसे आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं
सूजी हलवा
मूंग दाल की खिचड़ी
रागी हलवा
पांच दालों की खिचड़ी
दलीय
सब्जियों की खिचड़ी
सेवइयां
सूजी उपमा
गाजर का हलवा
इडली और उपमा, जिनमें अलग-अलग सब्जियां मिलाई गई हों
उत्तपम, जिसमें सब्जियां डाली गई हों
दाल या बेसन का चीला
दलिया
साबुदाना खिचड़ी
भरवां परांठे जैसे गोभी, आलू, हरी मेथी पत्ते, मूली, पनीर, दाल की रोटी, जो आप आटे में पकी दाल मिलाकर बना सकती हैं
दाल-चावल
सब्जी पुलाव और दही
सूप .
Manshika JainSupergirl
Answer: hello
अगर आपका बेटा खाना नहीं खाता तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि बेबी खाना क्यों नहीं खाता बच्चे भूखे नहीं रह सकते और अगर बच्चा खाना नहीं खा रहै है तो कुछ गलत चीजें खा कर पेट भर रहा है जिसके कारण वह खाना नहीं खाना चाहता
बच्चे की जिम्मेदारी मां की होती है उसे क्या खिलाना है और क्या नहीं यह एक मां को ही तय करना चाहिए।
बच्चे खाना तभी नहीं खाते जब उनकी भूख बिस्किट चॉकलेट टॉफी चाऊमीन नूडल्स चिप्स कुरकुरे इन चीजों से मिट जाती है।
आप एक हफ्ते के लिए बच्चे को यह सारी चीजें स्ट्रिक्टली बंद करके देखिए।
बच्चा अपने आप खाना खाने लगेगा।
बच्चों को भूखे होने पर दूध नहीं देना चाहिए भूख के समय पर उन्हें खाना दे और नाश्ते के समय उन्हें दूध के साथ कुछ भी दे सकती हैं।
भूख के समय कोई भी मीठा चीज चाहे वह एक टुकड़ा टॉफी का ही क्यों न हो खाने से भूख मिट जाती है।
बच्चों को चॉकलेट टॉफी नहीं देने से वह थोड़े दिन जिद करेंगे लेकिन तय आपको ही करना है कि उसे यह सब खिलाए या खाना।
Priyambada GuptaSupergirl
Answer: हेलो डियर ,बेबी का age अभी ग्रोथिंग है जिसमें बेबी जितना अधिक अलग-अलग चीजों को खाने लगेगी उसके हेल्प - हाइट बढ़ने के चांसेस बहुत अधिक होंगे इसलिए बेबी को आप अलग-अलग प्रकार की चीजें खिलाने की कोशिश करें
इसके लिए बेबी से आप अलग-अलग प्रकार की बातें करें, उसे अपने बातों में बाह लाएं ,ध्यान खाने से हटाकर दूसरी बातों में लगाकर थोड़ा थोड़ा करके उसे दिन में कई बार खिला सकते हैं| खाने में हरी सब्जियां, फलों का जूस, फल खिचड़ी घर का बना हुआ दाल चावल अच्छी तरह मिक्स किया हुआ दिन में थोड़ा थोड़ी मात्रा में पहले बेबी को देना चालू करें ,धीरे-धीरे बेबी उसका test पहचानने लगेगी ,तब धीरे-धीरे खाने भी लगेगी धैर्य रखिए बेबी को खिलाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन बेबी आराम से खाना खाना सीख जाएगी|
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेटा कुछ भि खाता नही ह मै उसे क्या खिलाऊँ जिसे भरपुर प्रोटीन मिल जाए
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी अक्सर खाने पीने को लेकर बहुत नाटक करते हैं लेकिन ऐसे में आप बेबी को उन्हें भूख लगने पर ही खिलाने की कोशिश करें और बेबी को किसी चीज में व्यस्त कर दें जैसे कि आप उसके सामने कई सारे खिलौने रख दें और खिलौनों में व्यस्त रहने पर beby को खिलाने की कोशिश करें आप बेबी को दलिया दाल चावल रोटी और अंडे की भुर्जी पनीर दही गाय का दूध यह सभी चीजें खिला पिला सकते हैं ऐसे बेबी को भरपूर मात्रा में विटामिंस और प्रोटीन मिलेंगे
उत्तर: छोटे बच्चे अकसर खाने को लेकर बहुत परेसान करते है
इसलिए आप भुक लगने पर ही बेबी को खानें के लिए दें कभी कभी बेबी रोज एक ही जैसा टेस्ट के खाने से बोर हो जाते है इसलिए कुछ अलग खिलाने की कोसिसि करें लिक्विड चीज़ें दें जैसे की ताजे फ़लो का जूस इस्से बेबी का पेट भि भेड़ेगा ऑर ताकत भि मिलेगी
कुछ भि खिलाते टाइम बेबी का दयान किसी खिलोने या कुछ ऑर में लगवा सकती है जिस्सर बेबी खेलने में बिजी रहे तो आप उस वक्त खाना खिला सकें एक ही बार में जादा खिलाने की कॉशस ना करें थोड़ी थोड़ी करके खिलाते रहें सेब की पीउृइ या जूस अंगूर जूस चावल का सुप गाजर चुकन्दर का जुस बच्चे के टेस्ट के अनुसार दे सकते है आलु का सुप ऑर दलिया उसमें टमाटर पालक ऑर भी कुछ कुछ सब्ज़ी डालकर बना लें फ़िर उन सब को chankar पतला बना लें जिसको बच्चा आसानी से घुतक सकें चवाल ऑर दाल को पतला पीस् कर भी पीला सकते है केले ऑर दूध का सेक भि दे सकते है
सवाल:मेरा बचू कुछ खाता नही है दाल रोटी, दुध बिसकुट,दुध रोटी यही खाता है। तो मै उसे कया खिलाउ ।
उत्तर: हेलो छोटे बच्चे अकसर खाने को लेकर बहुत परेसान करते है
इसलिए आप भुक लगने पर ही बेबी को खानें के लिए दें कभी कभी बेबी रोज एक ही जैसा टेस्ट के खाने से बोर हो जाते है इसलिए कुछ अलग खिलाने की कोसिसि करें लिक्विड चीज़ें दें जैसे की ताजे फ़लो का जूस इस्से बेबी का पेट भि भेड़ेगा ऑर ताकत भि मिलेगी
कुछ भि खिलाते टाइम बेबी का दयान किसी खिलोने या कुछ ऑर में लगवा सकती है जिस्सर बेबी खेलने में बिजी रहे तो आप उस वक्त खाना खिला सकें एक ही बार में जादा खिलाने की कॉशस ना करें थोड़ी थोड़ी करके खिलाते रहें