समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 2 महीने 17 दिन का है उसे जब दूध पिला देती हूँ तो वो dakar lene बाद भी dudh bahar निकाल देता है तो क्या करें
उत्तर: हेलो डिअर, वैसे तो स्तनपान करने वाले बेबी का उल्टी करना नार्मल बात है आप परेशान ना हो सबसे पहले आप देखे की आपका बेबी स्तनपान करने के तुरंत बाद उल्टी करता है या कुछ देर में उल्टी करता है आपका बेबी अगर स्तनपान करने के बाद उल्टी करता है तो सकता है कि आपके बेबी का पेट दब रहा है या आपके बेबी ने ज्यादा दूध पीने की वजह से उल्टी कर रहा है आप अपने बेबी को दूध पिलाने के बाद बेबी को कंधे पर 10 से 15 मिनट तक लिए रहे इससे आपके बेबी को डकार आ जायेगी तो इसका मलतब है कि आपके बेबी का दूध पच गया है आपके बेबी को पेट मे गैस होने की वजह से भी उल्टी होती है ऐसे में आप अपने बेबी के पीठ पर हल्के हाथों से थपथपाने पर गैस पास हो जाएगी और बेबी को आराम हो जाएगा आप के बेबी को बहुत ज्यादा उल्टी होने पर आप अपने बेबी को डॉक्टर को दिखा दे!
सवाल: मेरी बेबी बहोत दूध निकाल देती है पिलाने के बाद मै उसे डकार भी दिलाती हु फ़िर भी मै क्या करूं
उत्तर: दूध की उल्टी करने का एक कारण बच्चे के पेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ना हो सकता है क्योंकि कभी कभार बच्चे के पेट पर अनजाने में उसे उठाते वक्त या सोते वक्त ,गोदी में लेते वक्त दबाव पड़ जाता है जिससे कि वह उल्टी कर देते हैं बच्चों में उल्टी का कारण ज्यादा दूध पी लेना भी होता है क्योंकि बच्चों को पता नहीं होता है कि उन्हें कितना दूध पीना है वह पीते ही जाते हैं ऐसे में आपको बच्चे को दूध पिलाने की समय सीमा बाधंनी होगी आपको इसका ध्यान रखना होगा कि बच्चे को कितनी देर दूध पिलाना है जिससे कि बच्चा उल्टी ना करें, छोटे बच्चे में गैस की समस्या भी बहुत आम है खासकर जब बच्चा मां के दूध पर डिपेंड करता है मां अनजाने में ऐसी चीजों का सेवन कर लेती है जो कि बच्चे की पेट में गैस का और कभी-कभी दर्द का कारण भी बन जाती है और इसके कारण भी बच्चे को उल्टी हो सकती है सर्दी जुकाम या नाक बंद होने की वजह से भी बच्चे दूध की उल्टियां करते हैं अपने बच्चे को इन समस्याओं से दूर रखना ही आ समझदारी है , आप को दूध पिलाने के बाद उसे डकार भी दिलाएं डकार नहीं दिलाएंगे तो दूध से बचेगा नहीं और दूध उलट देगी ।
सवाल: सॉरी सवाल पुरा नही आया मेरा बेटा 2 महीने 16 दिन का है और वो दूध पीने के बाद पानी जेसा निकालता है दूध भी निकाल देता है मै उसे अपना ही दूध पिलाती हु उसे तो मै क्या करु
उत्तर: आपका धुध बेबी को हजम नही हो रहा हे आप डोक्टर की सलाह ले ऑर बेबी को पाउडर मिल्क पिलa kar देखो