समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 14 महीने का उसकी किस तेल से मालिश करें
उत्तर: बच्चे की मालिश ऑलिव ऑयल से कीजिए या फिर सरसों के तेल से कर सकती हैं सर्दी का मौसम आ रहा है
सवाल: मेरा 5 महिने का बेटा हे वो हुआ था जब तो गोरा था पर अब काला हो गया हे मे उसकी कोन से तेल से मालिश करूँ मेरा 5 महीने का बेटा है वह हुआ था जब तो कोरा था पर अब काला हो गया है मैं उसकी कौन से तेल से मालिश करूं मेरा 5 महीने का बेटा है वह हुआ था जब तो गोरा था अब काला हो गया है मैं उसकी कौन से तेल से मालिश करूं
उत्तर: बेबी होने के बाद आप उसकी अच्छे से केयर करिए आप बेबी की स्किन हेल्दी बना सकती बट उसके कलर को नहीं चेंज कर सकती हैl
इसलिए बेबी की skin को हेल्दी बनाने के लिए कुछ टिप्स है:
*बेबी की दिन में दो बार अच्छे से 15 से 20 मिनट गुनगुने oil आयल मसाज करिए क्योंकि यह वाली स्किन को चमकदार और रंग साफ करने में सहायक होता हैl
* मसाज करने के आधे घंटे बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से नहीं लाइए नहलाइएl
*बेबी को नहाने के बाद सोने के पहले मॉइश्चराइजर का यूज़ करिएl
*बेबी को जब भी bath कराएं जो भी shampoo या soap use करें बेबी प्रोडक्ट्स यूज करें क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती हैl
*अपने बच्चे को खाने में एप्पल ऑरेंज और अनार दीजिए क्योंकि यह बच्चे की स्किन को हेल्थी बनाने में बहुत ही है हेल्प फूल होते हैंl
*बेबी के लिए job क्रीम यूज़ करें अच्छी क्रीम यूज़ करें और उस क्रीम को यूज करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ले l
सवाल: बेबी की मालिश किस तेल से करें
उत्तर: हड्डियों के लिए तो लाल तेल होता है पर अब गर्मी है तो जॉनसन बेबी यूज कर लो तो अच्छा है हिमालय जॉनसंस बेबी का उसमें सारे जड़ी बूटी रीमिक्स होती हैं मैं भी अपने बच्चे के लिए यूज करती हूं सबसे अच्छा रहता है लगता तो आप लाल तेल यूज़ कर लिए का तेल भी अच्छा है वतन का तेल यूज़ कर लीजिए