समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बच्चे को मोबाइल और टी.वी. से दूर कैसे किया जाये
उत्तर: ये to sb की प्रॉब्लम होगी आप उसे आपने sath बिजी रखें ऑर पुरा टाइम de taki jitna sth apka मिलेगा उसे tbi उसका dhyan नही जेएगा
सवाल: मेरा बेटा टी.वी. हि ज़्यादा देखता है
उत्तर: hello dear, आपका बच्चा 6 साल का है 6 साल में बच्चा पूरी तरह में चूर हो जाता है अगर बच्चा टीवी बहुत देखता है तो इसमें पैरेट्स की गलती होती है जब पेरेंट्स बच्चों को टाइम नहीं दे पाते उस पर प्रॉपर ध्यान नहीं देते हैं तो बच्चा अकेला पड़ जाता है और पेरेंट्स भी अपना काम करने के लिए बच्चों को टीवी और मोबाइल में बिजी कर देते हैं जिसका गलत इफेक्ट उनके दिमाग पर पड़ता है इसलिए पैरंट्स को चाहिए बच्चों के लिए स्पेशली टाइम निकालेंl टीवी मोबाइल से बिल्कुल दूर रखे बच्चे के साथ खेले, पढ़ाई के साथ एक्टिविटी करें lअगर आप बच्चे के साथ ye sab करेंगे गेम खेलेंगे उसे टाइम देंगे तो बच्चा खुद पर खुद टीवी मोबाइल से दूर रहेगा और अपने बच्चे को एक्टिविटीज में बिजी करिएl
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा बच्चा 3 साल का है और बहुत मोबाइल देखता कैसे आदत छुड़ाएं
उत्तर: हेलो डियर अभी बच्चा छोटा है आप उसका आसानी से मोबाइल छुड़वा सकती है आप बच्चे से मोबाइल लेकर रख लीजिए और बच्चे को मोबाइल मत दिया कीजिए आज थोड़ी वह जरूर करेगा लेकिन आप थोड़ी स्ट्रांग बन के रहेंगे तो वह सिर्फ चार-पांच दिन ही करेगा उसके बाद उसकी आदत मोबाइल के बिना रहने की लग जाएगी इसके अलावा बच्चे को डिफरेंट डिफरेंट एक्टिविटीज मॉल कीजिए उसको कलरिंग करने दीजिए या बचा जो भी करना चाहता है उसको वह करने के लिए दीजिए ताकि उसका दिमाग मोबाइल से हटके दूसरी नई चीजों को करने में लगे