Answer: नही आप अभी बेबी को सिर्फ़ अपन मिल्क या फ़िर फॉरम्यूला हो डीजे सॉलिड फ़ूड आफ्टर 6 मंथ के बाद ही दिया jata h और आपne डॉक्टर से पूछना की बेबी को सॉलिड food में kia deskte or acche slhakar से pucho
Jagdish prasad29 weeks pregnant mother
Answer: ak sal tak farmula milk dana chahia cow k मिल्क m aeran nahi hoota होता after six month koi those ahar डन्स chahia
Indrajeetsingh Sengar22 months old baby
Answer: ji de skti hain but usko kuch thos aahar bhi dijiye ,jaise ki sereluck , daliya , uble aalu aur ubla anda mix krke
Arti patel707 days ago
no 4 month के बेबी को milk के सिवा कुछ ना de
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेटा 2 महीने 23 दीन का हे उसे फ़र्मुल मिल्क पिला सकता हु किया
उत्तर: हेलो डियर , आपका बेबी अभी 2 महीने 23 दिन का है तो आप अपने बेबी को अपना स्तनपान ही करा सकती हैं जब तक आपका बेबी पूरा 6 महीने का ना हो जाये तब तक आप अपने बेबी को कुछ मत दे आपके बेबी को आपके ही दूध से सारे प्रोटीन तत्व मिल जेएगा माँ के दूध se बेबी को बहुत ताकत मिलती है और माँ के मिल्क से बेबी को संपुर्ण आहार मिल जाता है , आप 6 महीने के बाद बेबी को ऊपर का दूध और पानी पिला सकती है और सॉलिड फ़ूड खिला सकती है उससे पहले कुछ भी नही यहाँ तक आप ऊपर का मिल्क और पानी भी नही दे सकती है आपके बेबी को माँ के दूध से पानी भी मिल जायेगा !
सवाल:मेरा बेटा 23 मंथ का है उसे कब्ज हो गया है काउ मिल्क देती हु क्या करु ?
उत्तर: कॉउ मिल्क से कोई प्रॉब्लम नहीं है 1 साल के बाद बच्चे को गाय का दूध दे सकते हैं. आपके बच्चे को कब्ज की शिकायत हो रही है अतः बच्चे को फाइबर युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन कराएं जैसे मूली गाजर खीरा ककड़ी सेब पपीता whole grain ब्रेड, Adhik se Adhik liquid फ़ूड दे . जैसे दही छाछ ताजे फलों के जूस बीटरूट का सूप हरी पत्तेदार सब्जियों के सूप इन के सेवन से आपके बच्चे का मोशन हार्ड नहीं होगा ।
इसके साथ साथ बच्चे की टांगों को साइकिल की तरह चलाएं इससे भी उसके मोशन होने में आराम मिलेगा.
गुनगुने तेल से बच्चे के पेट में मालिश करने पर आराम मिलेगा या फिर अजवाइन की एक पोटली बनाकर आम बच्चे के गुनगुने गरम करके सिकाई कर सकते हैं इससे भी मोशन होने में आराम मिलेगा और धीरे-धीरे बच्चे की कब्ज की समस्या दूर होने लगेगी
सवाल:मेरा नाम मीनाक्षी है मेरा बेटा 24 मार्च को 3 महीने का हो जेएगा क्या मेन अनवॉन्टेड 72 यूज़ कर सकती हूँ प्लीज़ मुझे सही मार्गदर्शन करे
उत्तर: हेल्लो डीयर जैसा आपने कहा कि आपका बेटा 24 मार्च को 3 महीने का हो जाएगा और आप अनवांटेड 72 यूज करना चाहती है तो मैं आपको बता दूं कि जब तक आप अपने बेबी को फीडिंग कराएं तब तक आप इस प्रकार की कोई भी दवा ना खाएं क्योंकि इससे आपकी मिल्क सप्लाई पर असर पड़ सकता है। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट कीजिए और उनसे सलाह लीजिए।
no 4 month के बेबी को milk के सिवा कुछ ना de