समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा कुछ नहीं खा रहा है मैं उसे कुछ भी रहती हूं तो वह मुंह से निकाल देता है
उत्तर: कुछ टेस्ट चेंज kar k देखो Suji नमक वाली या मीठी Bana k khilane की कोशिश कीजिये
सवाल: मेरा बेटा कुछ भी नही खा रहा है जिस कारण वो बहुत ही कमजोर हो गया है तो क्या करे कि वो हेल्थी हो जाये
उत्तर: बेबी अच्छे से खाना नहीं खाता है तो आपको उसे खेलते वक्त खाना खिलाना चाहिए आपको उसके के खाने में घी का इस्तेमाल करना चाहिए उसे उबले हुए अंडे खिलाने चाहिए उबले हुए आलू खिलाने चाहिए ड्राई फ्रूट्स के पाउडर बनाकर दूध में मिलाकर पिलानी चाहिए इस प्रकार के खाने से बेबी का वजन बढ़ेगा
सवाल: कुछ भी खिलाओ तो उल्टी कर देता है कुछ भी खिलाओ तो उल्टी कर देता है
उत्तर: जैसा कि अभी गर्मी का मौसम है तो बच्चों को गर्मी की वजह से भी कुछ भी खाना नहीं पचता है इसलिए आप अपने बच्चे को लिक्विड चीजें खिलाएं फलों का जूस पिलाया नारियल का पानी दलिया खिचड़ी फिर भी यदि बच्चा उल्टी कर रहा है तो आप एक बार डॉक्टर से चेकअप करवा सकते हैं
Thanks a lot dear