समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा दूध बहुत निकालता he
उत्तर: हेलो डियर जैसा कि आप बता रही हैं कि आपका बच्चा फीड के तुरंत बाद ही दूध निकाल देता है तो इसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं है बहुत ही आम बात है एक छोटे से बच्चे का पेट बहुत ही छोटा होता है और हमें अंदाजा भी नहीं लगता था कि उसके पेट में दूध ज्यादा हो गया है या कम हो गया है कई बार मैं थोड़ा सा भी ज्यादा दूध पी लेने से या थोड़ा सा भी पेट में दबाव बढ़ जाने से बच्चा तुरंत दूध निकाल देता है यह एक बहुत ही नॉर्मल सी बात है हर हर बच्चे के साथ होती है बस आपको यह ध्यान रखना है कि बच्चे को जब भी फीड कराएं उसे डकार जरूर दिलाएं जब तक बच्चे को डकार का आ जाए तब तक उसकी पीठ को कंधे पर लेकर थपथपाते रहे जैसे बच्चे को डकार आ जाएगी तो वह दूध नहीं निकालेगा ऐसा आपको हर बार करना है और जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाएगा तो तो उसके पेट का साइज भी बढ़ जाएगा यह दूध निकालने की समस्या अपने आप ठीक
सवाल: मेरा बेबी दूध बहुत निकालता है
उत्तर: हेलो
बच्चे 5 से 6 महीने होते तक भी मुंह या नाक से दूध निकाल देते हैं तो यह नॉर्मल है
जब बच्चे एक ही बार में ज्यादा दूध पेट भर कर पी लेते हैं तो थोड़ी हलचल या पेट दबने से दूध निकाल देते हैं
अगर बच्चे को लेटे-लेटे में डकार आता है तो भी मुंह या नाक से दूध निकल जाता है
ध्यान रखें बच्चे को दूध पिलाते समय थोड़ी-थोड़ी देर में उठा कर कंधे पर चिपकाए और पीठ में थोड़ी थपकी दें
इससे बच्चे को डकार आएगी एक डकार लेने के बाद बच्चे को फिर से दूध पिलाएं।
एक दो बार ऐसा करने से बच्चे के मुंह से दूध निकलना बंद हो जाएगा।
अगर फिर भी दूध निकलना बंद नहीं होता है तो आप बच्चे को एक ही बार में ज्यादा दूध ना पिलाए।
दूध पिलाते समय बच्चे के पेट को छू कर देख ले एकदम टाइट होते तक बच्चे को दूध ना पिलाये
सवाल: मेरा बेबी दूध बहुत निकालता है
उत्तर: हेलो डियर
आप परेसन ना हों अकसर बेबी पेट भर दूध पीने के
बाद जो जादा दूध होता है उसको निकालते रहते है इसलिए बेबी को दूध पिलाने के बाद तुरन्त आपने कन्दे में लेकर बेबी के पीठ को थपकी देकर हाथ लगकर डकार दिलाए जितने बार दूध पिलाएं उतने बार बेबी को डकार दिलऐ