समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हमारी बेबी के गैस बहुत बनती है कोई उपाय बताये
उत्तर: helli dear,,baby ko गैस की समस्या हो सकती है बेबी को सही पोजीशन में बैठकर दूध ना पिलाने से हवा बेबी के मुंह से पेट में चली जाती है जिससे कि बच्चे को गैस की समस्या हो जाती है
आप बेबी को गैस की समस्या दूर करने के लिए दूध पिलाने के बाद डकार जरूर दिलाएं |
बेबी के पेट में हींग का लेप लगाएं
जैतून तेल या किसी भी प्रकार के तेल से बेबी के पेट को एंटी क्लॉक वाइज धीरे-धीरे मसाज करें इससे बेबी के पेट की गैस बाहर निकलेगी |
बेबी को ,''बेबी एक्सरसाइज ''जैसे साइकिलिंग आदि कराएं इसे गैस की समस्या दूर होगी |
बेबी को अपना दूध पिलाना जारी रखें क्योंकि मां के दूध में ऐसे बहुत सारे तत्व होते हैं जो बहुत सारे इनफेक्शन या बीमारियों से लड़ने के लिए बेबी को पावर देते हैं |
किसी भी प्रकार का घरेलू उपचार ya बाहरी चीज बेबी को बिल्कुल भी ना दें||
अगर समस्या अत्यधिक बढ़ रही हो ,या बेबी का पेट दर्द कम ना हो तो डॉक्टर से संपर्क करें|
सवाल: मेरा बेबी 2 मंथ का ह उसको भ्यूत गैस बनती ह
उत्तर: सभी छोटे बच्चों को गैस की प्रॉब्लम होती है आप अपने बच्चे के पेट पर थोड़ा सा सरसों के तेल में हींग मिलाकर के लिए बना लीजिए उसको bache ke pet par लगाइए आपके बच्चे को राहत मिलेगी और हो सके तो थोड़ा अपने बच्चे को पैरों की एक्सरसाइज कराई है उसके पैरों को चलाइए ताकि उसकी ग्यास निकले
सवाल: मुझे पेट में गैस बहुत बनती ह में क्या करू कोई उपाय बताये मेरा 7th मंथ अभी शुरू हुआ है
उत्तर: हेलों
आप 7 महीने प्रेगनेट है आपको गैस हो रही है प्रेग्नेन्सी में होर्मोन में चेंजेज के कारण गैस की समस्या होना आम है गैस के लिए आप खाना थोड़ा थोड़ा कर के 5 से 6 बार खाएं खाने के बाद अजवायन का सेवन करे खाने के बाद ऍक्टिव रहें लेटें नही l सवेरे लेमन वाटर ले ये आपका पाचन ठीक करेगा और आपको हाइड्रेट rakhega l आप लेमन को काला नमक के साथ भी उपयोग कर सकते है lअवले का मुरब्ब खायें ये आपका पाचन सही करेगाl देही ,अनार ,केला खायें आपको gas में राहत मिलेगी lपानी थोड़ा थोड़ा कर के पीये एक साथ ना पीये .दूध गर्म या गुनगुना ना पिये उसे ठंडा पिए और थोड़ी शक्कर डालकर पिएंl दूध के जगह पर छाछ भी ले सकती हैं छाछ में भुने हुए जीरे की पाउडर और काला नमक डालकर पिए
हरी सब्जियां खाएं हरी सब्जियां और सलाद खाएंl एक चम्मच पुदीने के रस में थोड़ा शक्कर डालें और उसे सुबह खाली पेट खाए यह पूरे दिन आपके पेट को शांत रखेगा। रात में सोने से पहले गुनगुने पानी में अजवाइन और भुने हुए जीरे की पाउडर काला नमक के साथ डालकर पिएं इससे सुबह आपका पेट साफ होगा।नारियल का पानी गैस की समस्या को ठीक करने में सहायक होता है।हरी इलायची के पाउडर को एक ग्लास पानी में उबालें। खाना खाने से पहले इस पानी का सेवन करें।