समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी बेड पर शुशु कर देती है सोय सोय दिन को भी बहुत करती है क्या करू
उत्तर: हैलो डियर - अक्सर छोटे बच्चे नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देते है। कुछ घरेलू उपाय द्वारा बच्चों की आदत छुड़ाए जा सकती है जैसे कि
रात को जब भी बच्चा नींद में छठ पटाना और रोना सा करें तो आप समझ जाएंगे उसे टॉयलेट जाना है
बच्चे को सोने से पहले बाथरुम जरूर करवाएं
पानी में जायफल घिसकर इसका एक चौथाई चम्मच एक कप गुनगुने दूध में मिलाकर सुबह और शाम बच्चों को पिलाने से बिस्तर गीला करने की समस्या छुटकारा मिलता है।प्रतिदिन सुबह गुनगुने दूध के साथ बच्चों को गुड़ खाने को दें इसके सेवन से शरीर में गर्मी आती है जिसे बिस्तर पर पेशाब करने में कमी आने लगती है।
रात के समय हर दो घंटे में बच्चे को बाथरूम में जाकर पेशाब करवाएं सोने वाले कमरे में रात को रोशनी रखें ताकि रात को पेशाब आने पर बच्चा बाथरूम जाकर पेशाब कर सके। सुबह को बच्चे का बिस्तर गीला ना दिखने पर बच्चे की तारीफ करें।
रात को सोने से पहले थोड़ी किशमिश पानी में भिगो दें और सुबह सुबह खाली पेट बच्चे को खिलाएं इस इस क्रिया को करने से बच्चों का बिस्तर गीला करने से आप उन्हें रोक सकती हैं।
पानी में जायफल घिसकर इसका एक चौथाई चम्मच एक कप गुनगुने दूध में मिलाकर सुबह और शाम बच्चों को पिलाने से बिस्तर गीला करने की समस्या से छुटकारा मिलता है।
सवाल: मेरी बेटी बेड पर बाथरूम करती ह क्या करु
उत्तर: 🙏
अक्सर छोटे बच्चे नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देते है। कुछ घरेलू उपाय द्वारा बच्चों की आदत छुड़ाए जा सकती है जैसे कि
ं1.)रात को जब भी बच्चा नींद में छठ पटाना और रोना सा करें तो आप समझ जाएंगे उसे टॉयलेट जाना है
2.)बच्चे को सोने से पहले बाथरुम जरूर करवाएं
3.) पानी में जायफल घिसकर इसका एक चौथाई चम्मच एक कप गुनगुने दूध में मिलाकर सुबह और शाम बच्चों को पिलाने से बिस्तर गीला करने की समस्या छुटकारा मिलता है।
4.) प्रतिदिन सुबह गुनगुने दूध के साथ बच्चों को गुड़ खाने को दें इसके सेवन से शरीर में गर्मी आती है जिसे बिस्तर पर पेशाब करने में कमी आने लगती है।
रात के समय हर दो घंटे में बच्चे को बाथरूम में जाकर पेशाब करवाएं
5) सोने वाले कमरे में रात को रोशनी रखें ताकि रात को पेशाब आने पर बच्चा बाथरूम जाकर पेशाब कर सके।
6) सुबह को बच्चे का बिस्तर गीला ना दिखने पर बच्चे की तारीफ करें।
7) रात को सोने से पहले थोड़ी किशमिश पानी में भिगो दें और सुबह सुबह खाली पेट बच्चे को खिलाएं इस इस क्रिया को करने से बच्चों का बिस्तर गीला करने से आप उन्हें रोक सकती हैं।
8) पानी में जायफल घिसकर इसका एक चौथाई चम्मच एक कप गुनगुने दूध में मिलाकर सुबह और शाम बच्चों को पिलाने से बिस्तर गीला करने की समस्या छुटकारा मिलता है।
Take care💐
सवाल: मेरा बेबी रात को दूध पीने के बाद बेड पर नही सोता क्या करु
उत्तर: हेलो डियर अक्सर छोटे बच्चों को गोद की आदत रहती है तो आपको थोड़ी देर बच्चे को गोद में हिलाते हुए सुनाना चाहिए जैसे जैसे बच्चा बड़ा होने लगेगा उसकी आदत सुधारने लगेगी अभी कुछ दिनों तक आपको बच्चे को गोद में लेकर हल्के हल्के हिला कर सुलाने की कोशिश करनी चाहिए जब बच्चे की गहरी नींद हो जाए तब आप बच्चे को बेड पर सुला सकती हैं