सवाल: है मोमेंट नहीं कर रहा है डॉक्टर बोलते क्यों पेट में बच्चा उल्टा है मैं 6 महीने की प्रेग्नेंट है
उत्तर: हेलो डियर अगर आपका बेबी उल्टा है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं . क्योंकि हर मंथ में बेबी की पोजीशन अलग अलग होती है अगर आपका बेबी 6 महीने की प्रेगनेंसी में उल्टा है तो अगले महीने में बेबी सीधा भी हो सकता है. लेकिन इस दौरान आप अपना ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें आप ट्रैवलिंग मत कीजिए ज्यादा भारी सामान मत उठाइए पेट के बल ना झुके . आप सेक्स से थोड़ा दूर रही है . ख्याल रखिए डियर .
उत्तर: दोबारा से पेट कम करना इतना मुश्किल काम नहीं है जितना कि लगता है
पर्याप्त नींद लें ,सुबह का नाश्ता कभी ना छोड़े, नियमित रूप से व्यायाम करें ,1 दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पिए
आप हमेशा गर्म पानी पिए ठंडा या नॉर्मल पानी भी ना लें
प्लीज आप यह सब करके देखें इन चीजों पर ध्यान दें
फाइबर युक्त सब्जियां और फल खाएं चावल और चीनी को बिल्कुल ना कह दे
बच्चे को ब्रेस्ट फीड जरूर कराएं ऐसा करने से भी चर्बी कम होती है
आप विश्वास रखें इन चीजों को अपनाकर आप काफी हद तक अपना पेट कम कर सकते हैं
अधिक ताकत वाले व्यायाम ना करें यह ध्यान रखें इसके बजाय योग करें
सवाल:मेरा बच्चा पेट मे अब पांचवा महीना लगा तो हीलना कब सुरु होगा पेट मे
उत्तर: आप चिंता ना करें थोड़ी दिन वेट करें आपको बच्चे के मूवमेंट का एहसास होने लगेगा क्योंकि normally बेबी का मूवमेंट 18 से 23 हफ्तों के बीच में एहसास होने लगता है
इस समय बच्चा इतना छोटा होता है कि कई बार वह मूव करता भी है लेकिन आपको समझ नहीं आता ऐसा तब और ज्यादा होता है जब आप की प्रेगनेंसी पहली हो क्योंकि पहली बार में हमको पता नहीं होता है कि क्या फील हो रहा है कैसा फील हो रहा है इसलिए आप टेंशन बिल्कुल भी ना ले