समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो dr.. मेरा बेटा 17 दिन का है।उसके सांस से आवाज आ रही है। कफ के लिए दवा दे रही हूँ पर आवाज आ रही है। दिन में ७-८बार पतली पॉटी भी कर रहा है। क्या करु?
उत्तर: 1 2 महीने तक का बेबी पतली पॉटी करता है ये नार्मल है और आपके बेबी को कफ है तो आप सरसों के तेल में अजवायन ओर एक लोंग डाल के गुनगुना करके उसके बॉडी पे लगाए
सवाल: मेरा बच्चा 5 मंथ का हो गया से खांसी और जुकाम में नाक से गढ़ गढ़ की आवाज भी आ रही हैऔर कई कई बार पोटी भी कर रहा है क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर जैसे ही मौसम चेंज होता है बच्चों को सर्दी जुकाम होना नॉर्मल है डियर आप चिंता नहीं करें आप नीचे दी गई रेमेडी को फॉलो करें :
अपने बच्चे को अपना दूध पिला आएंगे बच्चा उतनी जल्दी अच्छे से रिकवर होगा और अपने बच्चे को गर्म कपड़े सही से पहनाकर के बाहर ले जाते समय टोपी अवश्य पहनाए और socks तो हमेशा पहना कर रखें क्योंकि ठंड हमेशा पैरों से जल्दी चढ़ती है
-कप सरसों के तेल में अचवाइन और लहसुन की 10 कलियां लेकर उसे पकाएं, थोड़ा ठंडा होने पर उससे बच्चे की मालिश करें। इससे बच्चे को काफी राहत मिलेगी। दरअसल सरसों के तेल, लहसुन और अजवाइन में कीटाणु रोधक और विषाणु रोधक गुण होते हैं। इसके अलावा आप सरसों के तेल में जायफल भी डाल सकती हैं। जायफल गर्म होता है, ऐसे में इसके मिश्रण वाले तेल से हुई मालिश से जुकाम खत्म होगा।
सवाल: मेरा बच्चा 5 महीने का है और इसको खांसी आ रही है 2 दिन से यह खांसी कर रहा है तो इसके लिए कोई उपाय हैं
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी अभी 5 मंथ का है ।और छोटे बच्चों को तो ज़्यादातर खाँसी हो ही जाती है इससे बचाने के लिए आप बेबी को फुल बाजू के कपडे़ पहनाये ।बेबी की साफ सफाई का ध्यान्ं रखे ।बेबी की खासी दुर करने के लिये आप निम्न्ं उपाय अपना सकती है-
@सरसों के उबलते तेल में लहसुन और लौंग डालें और इसे बेबी की छाती पर लगाने से भी खांसी मे आराम मिलता है।
@पैन पर कुछ अजवायन के बीज भूनें और इसे साफ सूती कपड़े पर रख दें, और पोटली की तरह से बना लें। इससे बच्चे की छाती, पैरो के तलवो, हथेली और पीठ पर सीकाई किजिए।
#अपने बच्चे के पैरों के तलवो मे विक्स रगड़ें और सूती या ऊनी मोजे पहनाए।