समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा 3 दिन से पॉटी नहीं कर रहा
उत्तर: आपका बेबी केवल आपके मिल्क पर ही निर्भर रहता है अगर आपका बेबी 4 से 5 दिन से पोटी नहीं किया है, तो कोई भी परेशानी वाली बात नही हैं ब्रैस्ट मिल्क पीने वाले बेबी का 4 से 5 दिन में पोट्टी होना नार्मल बात है , अगर बेबी को एक दिन में 4 से 5 बार सु करता है तो ऐसा होना ठीक है , आप ऐसे में अपने बेबी के नाभि के आसपास हींग का लेप लगा दे और रोज 2 या 3 घंटे पर अपना ब्रेस्ट मिल्क पिलाएं आपके बेबी को पॉटी हो जाएगी परेशान ना हो आप अपने बेबी के एक्सरसाइज करें और पैरों को साइकिल की तरह चलाएं इससे आपकी बेबी को हो सकता है कि पेट के हिलने डुलने से अच्छे से पोट्टी हो जाये और अगर इससे भी ज्यादा दिन से बेबी पोट्टी न करे तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए ।
सवाल: मेरा बच्चा 8 दिन से पॉटी नहीं कर रहा है क्या करूं वह गैस अच्छे से बात कर रहा है
उत्तर: देखिये डिअर छोटे बेबी 5 से6 दिन potty नही करते अगर वह ब्रैस्ट मिल्क पी रहे है तो ये नॉर्मली है हॉ अगर इससे ज़्यादा दिन हो जाये या फिर बेबी को कोई प्रॉब्लम हो जैसे पेट दर्द करना या बेबी का पेट ज्यादा फूल हुआ लगना तो बेबी को कब्ज और गैस की प्रॉब्लम जिस कारण बेबी दूध पचा नही पता जिस कारण बेबी को गैस कब्ज की प्रॉब्लम रहती है बेबी को पेट मे दर्द भी रहता है आप बेबी को कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती है बेबी को गुनगुन पानी से नहलाये बेबी की पेट में मालिश कीजिये बेबी को अपने हाथों से पैर चलिए जैसे साईकिल चलाते हैं आप अपने खान पान का विशेष ध्यान रखिये जिससे बेबी को कोई प्रॉब्लम न हो
सवाल: 6 दिन बाद 6 दिन से बच्चा पॉटी नहीं कर रहा है उसके लिए क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बेबी पॉटी नहीं कर रहा है तो आप को उसके पेट पर हींग की पेस्ट लगानी चाहिए इससे बेबी को पॉटी आ जाती है साथ ही साथ आप बेबी के पैरों की साइकिल चलाते वक्त पेंडल कैसे चलाते हैं उस प्रकार एक्सरसाइज भी करवा सकते हैं इससे भी बेबी को पॉटी आ जाती है और आप बेबी के पेट की हल्के हाथों से मालिश भी कर सकती है इससे भी बेबी को आराम मिलेगा यदि इससे भी फर्क ना पड़े तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि बेबी को परेशानी ना हो अपना और बेबी का ख्याल रखना