समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 13 महिने का है परन्तु
व अभी तक चल
नही रहा है क्या करु
उत्तर: हेलों
बच्चा आपका 13 महीने का है और चल नही रहा है .स्ट्रेस नही ले बच्चा कितनी जल्दी चलेगा ये बच्चे के फीजिकल ऍक्टिविटी पर डिपेंड करता है बच्चा जितना ऍक्टिव होगा उतने जल्दी चलेगा lआप बच्चे की डेली ऑलिव ऑयल से मसाज करे lबच्चे को साइकल वाली एक्सर्साइज करवायें बच्चे को कैल्सीअम प्रोटीन से भरपूर भोजन जैसे पनीर एग दाल मिल्क दही वेजिटेबल सूप देl बच्चे को वॉकर ला कर दे बच्चे को टेबल पकड़ कर khada होना बतायेl बच्चे को कुछ देर ज़मीन पर छोड़ें उसकी हेल्प करे चलने मेlआप शिशु के सामने खड़े होकर या घुटनों पर बैठकर उसके दोनों हाथ पकड़कर उसे अपनी तरफ चलने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।कुछ देर बच्चे को धूप में ज़रूर ले जायें ताकि बच्चे को विटामिन D मिल सकें आप विटामिन D कैल्सीअम सप्लीमेंट्स भी बच्चे को डॉक्टर से सलाह कर के दे सकते है .
सवाल: मेरा बेबी1 साल 1 महिने का है लेकिन अभी तक चल नही रहा मे क्या करु
उत्तर: हेलो डियर कुछ बच्चे लेट चलते हैं इसमें कोई इतनी चिंता की बात नहीं है आप अपने बच्चे को अच्छे से डाइट दे और बेबी के पैरों की मसाज अच्छे से करें और बेबी के लिए चु चु वाले सैंडल्स या शूज लेकर आए इससे बेबी को पहनाकर चलवाए इससे बीपी को चलने का शौक आने लगेगा और अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा जमीन पर छोड़े धीरे धीरे बच्चा पकड़ पकड़कर चलना शुरू होगा और एक दिन बच्चा बिना सहारे के चलना तो क्या दौड़ने लगेगा थोड़ा समय दीजिये अपने बेबी को बच्चा हर काम अपने टाइम पर करता है घबराई नहीं:)
सवाल: मेरा बच्चा 10 महीने का है लेकिन अभी तक बैठ नही पा रहा क्या करु में
उत्तर: इसमें प्रेसनी बाली कोई बात नही काई बेबी लेट बैठ पाटें है
आप उसकी डायट ऑर मालिश का खास ख्याल रखें