समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा बच्चा 5 महीने का हो गया है रूम में वह बहुत ज्यादा दूध पीता था 15 दिन से वह दूध नहीं पी रहा है सिर्फ सोते हुए ही दूध पीता है मेरा और अगर मैं पिलाती हूं तो थोड़ा बहुत पीने के बाद रोता है और कभी-कभी तो बिल्कुल भी नहीं पीता जबर दस्ती पिलाती हूं प्लीज हेल्प मी
उत्तर: कभी कबार मैडम मौसम चेंज का सभी बच्चे के ऊपर पड़ता है और क्योंकि मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे दूध कम पीते और कई बार ज्यादा पीते है इसमें कोई बहुत ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है आपको बच्चा 6 महीने का होने वाला है तो आप चाहे तो 6 महीने के बाद बच्चे को ठोस आहार भी दो बार देना शुरू कर सकती है बच्चे का पेट से 2 तारीख में चेक करके देखे कई बच्चे का पेट टाइट तो नहीं है कहीं बच्चे को गैस तो नहीं बन गई है अगर बच्चे को गैस बनती है तभी बच्चा ऐसा करना शुरू करता है अगर ऐसा हो तो बच्चे के नाभि में हीनग भर दे
सवाल: मेरा बेटा 6 महीने और 10 दिन का है वह बहुत कमजोर है वह मेरा दूध बिल्कुल भी नहीं पीता मैं उसे क्या खिला सकती हूं कि वह कमजोर ना रहे उसे खून की कमी इसमें पूरी हो जाए
उत्तर: आपका बच्चा लगभग साढे 6 महीने का हो गया है तो आप उसे घर में बनाकर ठोस आहार खिला सकती हैं अगर आपका बच्चा आपका दूध नहीं पीता है तो आप उसे फॉर्मूला मिल्क दीजिए क्योंकि बच्चे के लिए दूध बहुत ही आवश्यक होता है इसके अलावा आप उसे सूजी की खीर दलिया पतली खिचड़ी दाल चावल साबूदाने की खीर बनाकर के खिला सकती है एप्पल की पूरी बनाकर के खिला सकती है सब्जियों की पूरी बनाकर के खिला सकती है इसके अलावा आप रागी का हलवा भी अपने बच्चे को बनाकर खिला सकती है इससे बच्चे के शरीर में ताकत बढ़ती है और बच्चे का ग्रोथ भी अच्छे तरीके से होता है
सवाल: मेरा बच्चा 2 साल का है लेकिन वह दूध नहीं पीता है ऊपर का क्या करूं
उत्तर: छोटे बेबी दूध को पीने में बहुत परेशान करते हैं इसलिए यदि आपका बेबी दूध नहीं पी रहा है तो आप बेबी को दूध की कुछ भी चीजें बनाकर खिला सकती हैं जैसे कि आप सूजी की खीर बनाकर खिला सकती हैं या फिर आप दलिया में दूध को मिलाकर थोड़ा सा मीठा बनाकर खिला सकती हैं दूध और बनाना खिला सकती हैं बेबी को दूध रोटी मैच करके खिला सकती हैं या फिर आप चावल की खीर बनाकर खिला सकती है साबूदाना की खीर खिला सकती हैं इस तरह से बेबी को दूध मिल जाएगा