समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा बहुत नीचे है इसके लिए क्या उपाय करूं
उत्तर: हेलो डियर शुरुआती 3 महीनों में खास ख्याल रखना होता है ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे कि पेट पर प्रेशर पड़े जैसे की सीढ़ियां चढ़ना उतरना भारी वजन उठाना झुकने का काम करना ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे कि आपको पेट पर परेशानी हो जितना हो सके अभी 3 महीने शुरु के रेस्ट करना चाहिए और बहुत ही हेल्दी डाइट लेना चाहिए डॉक्टर के कहे अनुसार चलें टाइम से अल्ट्रासाउंड करवाते रहे उनकी बताई गई दवा को टाइम से लेते रहें अच्छे से अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय करें ऑल द बेस्ट
सवाल: मेरा बच्चा हाथ पकड़ कर चलता है पर खुद से चलने में बहुत डरता है
उत्तर: हेलो डियर बच्चों के साथ ऐसा होता है इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है इस समस्या के लिए आप स्टूल और कुर्सी का इस्तेमाल कर सकती हैं आपका बच्चा जब भी चले तो आप उसको कुर्सी का सहारा दे दे सारे से चल चलकर वह खुद अपने आप भी चलने लगेगा या फिर बच्चों की एक लकड़ी वाली गाड़ी आती है आप वह गाड़ी भी उसको दे सकती है किसकी सहायता से रीवा जल्दी चलना सीख जाएगा मेरा बेबी भी सही से 17 महीने में चलना सीखा था आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है वह भी जल्दी चलना सीख जाएगा
सवाल: मेरा बच्चा 18 मंथ का hअभी तक खुद से नही चलता है हाथ पकड़ कर मेरा चलता है प्लाज बताये मुझे क्या करन चाहिए
उत्तर: चिंता ना करें हर एक बच्चे का समय अलग-अलग होता है उनकी ग्रोथ भी अलग-अलग होती है बच्चे के पैरों की अच्छे से मालिश करें अच्छे से तेल से दिन में दो बार मसाज करो , उसे पकड़कर चलाना सिखाएं कोई खिलौना यहां सामने कोई टॉय रखकर उसे आने को कहें ,सहारा देकर चलाएं वह धीरे धीरे सीख जाएगा डोंट वरी ।