Answer: आपके के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपका बच्चा स्वस्थ रहे और साथ में हेल्दी रहें
बच्चे के पोषण और विकास के लिए आपका चिंतित होना लाजमी है
ऐसे में कुछ खाद्य पदार्थों का यूज करके आप अपने बच्चे का वजन बढ़ा सकते हैं
बच्चे को आलू वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी होते हैं यह कार्बोहाइड्रेट ऊर्जा का अच्छा स्रोत है
शकरकंद फाइबर पोटेशियम विटामिन से भरपूर होते हैं इन्हें खाने से वजन भी बढ़ता है
बच्चे को दूध में मिक्स करके दिया जा सकता है
केला एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है दूध में मैच करके इसे दें
दाल में प्रोटीन होता है दाल का पानी बच्चों को अवश्य पिलाना चाहिए
Shraboni Saha847 days ago
किन्तु बच्चा केला नही खाता क्या करु उल्टी कर्ता हे केला खाने से
Shraboni Saha4 months old baby
Answer: मेरा सिज़र करकें बच्चा हुवा हे आभि 15 महिने हो गया किन्तु मेरा सिलऐ के जगा पर कभी कभी दर्द होता है और पीठ मे तो सब समय दर्द होता है क्या करने से ठिक होगा
Shraboni Saha4 months old baby
Answer: मेरा सिज़र करकें बेबी हुवा 15 महीने हो गया मेरा जाहा सिलऐ हुवा वाहा कभि कभि दर्द होता है और पीठ तो सब समय दर्द होता है इसके कोई उपाय हो तो pilase बताये
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा 15 महीने का हो चुका है और भजन और शरीर से पतला दुबला है
उत्तर: हेलो
बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए घी और मक्खन खिलाएं
घी और मक्खन फैट से भरपूर खाद्य है।दाल अथवा रोटी में लगाकर इसका सेवन किया जा सकता है।
दालें प्रोटीन की सबसे बड़ी स्रोत हैं। दाल के पानी में भी पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। अगर आपका बच्चा कमजोर है तो उसका वजन बढ़ाने के लिए उसे नियमित रूप से दाल का पानी पीने को दें। इससे बच्चों का वजन तेजी से बढ़ता है।
मलाई वाले दूध में पर्याप्त मात्रा में फैट पाया जाता है। बच्चों का वजन बढ़ाने के लिये फायदेमंद होता है। अगर बच्चा दूध पीने से मना करता है तो शेक या फिर चॉकलेट पाउडर मिक्स करके उसे पिलाने की कोशिश करें।
केला एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है। कमजोर बच्चों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है। केले का शेक या दूध और केला बच्चे को खिलाने से उनके वजन में वृद्धि होती है।
शकरकंद फाइबर ,पोटेशियम, विटामिन ए, बी और सी से भरपूर होता है, जो बच्चों के वजन को बढ़ाने में काफी मदद करता है। कमजोर बच्चों को इसका हलवा या फिर उबाल कर दूध में मिलाकर खिलाया जा सकता है।आलू में कार्बोहाईड्रेट और अंडे में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है। कमजोर बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए इनका सेवन बेहद जरूरी है। बच्चों को आलू या अंडा उबाल कर खिलाने से वजन बढ़ता है।
हरी सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं।
सवाल:मेरा बच्चा दो साल का हो गया लेकिन मन से खाना नही खाता है क्या करे
उत्तर: आप परेशान ना हो , बच्चे इज उमर मे ऐसा करते है , आप कोशिश करते रहें बच्चे को खिलाने की , बच्चा खाने लगेगा ..
खाना खिलाते समय बच्चे का आप धयान खाने से हटा दे , जब भि खाना खिलऐ बच्चे को एक जगह बिठा दे , बेबी के साथ कोई गेम खेले या कोई गाना गाये , बीच बीच मे बच्चे को खिलऐ , बच्चा पुरा नही खाता है तो फोर्स ना करे , कुछ देर बाद फिर खिलायें ..
आप कोशिश करें कि बच्चे को हर दिन कुछ ना कुछ नया खिलाए ताकि बच्चे को हर खाने का टेस्ट मिल सके कभी-कभी बच्चे एक ही तरह का खाना खा खाकर बोर हो जाते हैं और नया नया खाने से उनको खाने क्यों दिलचस्पी बढ़ती है धीरे धीरे आप को पता चलता जाएगा कि आपके बच्चे को किस तरह का खाना पसंद है आप उसकी पसंद के अनुसार उसके लिए खाना बना है बनाएं साथ ही कोशिश करेंगे जो भी खाना बना है उसमें बेबी को भरपूर न्यूट्रिशन मिले
सवाल:मेरा बेटा 21 महीने का एच और कुछ भी नही खाता है उसे कैसे खाना खिलाऊँ
उत्तर: हेलो डियर
आप परेसान ना हों छोटे बच्चे अकसर खाने को लेकर बहुत परेसान करते है
इसलिए आप भुक लगने पर ही बेबी को खानें के लिए दें कभी कभी बेबी रोज एक ही जैसा टेस्ट के खाने से बोर हो जाते है इसलिए कुछ अलग खिलाने की कोसिसि करें लिक्विड चीज़ें दें जैसे की ताजे फ़लो का जूस इस्से बेबी का पेट भि भेड़ेगा ऑर ताकत भि मिलेगी
कुछ भि खिलाते टाइम बेबी का दयान किसी खिलोने या कुछ ऑर में लगवा सकती है जिस्सर बेबी खेलने में बिजी रहे तो आप उस वक्त खाना खिला सकें एक ही बार में जादा खिलाने की कॉशस ना करें थोड़ी थोड़ी करके खिलाते रहें
किन्तु बच्चा केला नही खाता क्या करु उल्टी कर्ता हे केला खाने से