समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 2 महीने 15 डिन का हो chuka है ऑर बहुत वॉमिट कर्ता है
उत्तर: हेलो डियर उसकी उल्टी किस तरह की होती है कहीं अगर वह फटा दूध निकालता है तो नॉर्मल बात होती है उसने घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्या मतलब होता है वह डाइजेस्टिव सिस्टम उसका बिल्कुल सही है और उसका दूध पूरी तरह से डाइजेस्ट हो रहा है लेकिन अगर उसको और कोई उल्टी हो रही है क्या बिल्कुल नॉर्मल दूध निकल रहा है तो आप बिना लापरवाही के उसको डॉक्टर के पास ले जाए तब उसको हो सकता है ठंड लगी हो या फिर इन्फेक्शन हो या और भी कोई समस्या हो सकती है इसलिए आप उसका तुरंत इलाज कराएं
सवाल: मै हेपेटाइटिस बी की पेशेन्ट हु और मै फाइव मंथ्स प्रेगनेंट हु और मेरा हेपेटाइटिस का इलाज भी कारवा रही हु क्या मेरा बच्चा सेफ़ rahega
उत्तर: यदि आपको हेपेटाईटिस बी है तो आपके डॉक्टर को आपकी hepatitis B e-antigen (HBeAg) और जाँच का रिपोर्ट सकारात्मक आए तो आपको हेपेटाईटिस बी viral load blood test (HBV DNA quantification) की जाँच भी करानी चाहिए। कुछ केस में लेबोरेटरी के जाँच के परिणाम बहुत ऊँचे viral load बता सकते है। ऐसे केस में आपके डॉक्टर मौखिक antiviral drug तीसरे तीन माह में देते है। जिससे नवजात शिशु के संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके।
यदि आपको हेपेटाईटिस बी का संक्रमण है तो, आपके नवजात शिशु को प्रसूति के कमरे में ही फौरन दो ख़ुराक देनी चाहिए।
1. प्रथम डोज़ हेपेटाईटिस बी वेकसीन का
v एक ख़ुराक हेपेटाईटिस बी इम्युन गलोब्युलीन (HBIG) यदि यह दो दवाएं नवजात शिशु को जन्म के प्रथम १२ घंटों में दी जाएं तो, वह जीवनभर, हेपेटाईटिस बी के संक्रमण से बचे रहने के ९०% अवसर रहते हैं।
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि बाकी केहेपेटाईटिस बी की २-३ ख़ुराक वेकसीन, शीड्युल के अनुसार दें। आपका शिशु हेपेटाईटिस बी से संपूर्ण सुरक्षित रहे इसके लिए उसे तमाम ख़ुराक समय पर दें।
सवाल: मेरा बच्चा अभी 3 ईअर का ह वो मेरा दूध pita ह .क्या करु की वो मेरा दूध छोड़ दे
उत्तर: हेलो लिया आपका बेबी 3 साल का है और आप दूध पिलाना बंद करना चाहती हैं तो आप बेबी को अच्छे से खाना खिलाएं और जैसे ही बेबी को भूख लगता है तो आप बेबी को कुछ कुछ खिलाते रहें जिससे की बेबी का पेट भरा रहे और वह खेलता रहे क्योंकि पेट भरे होने पर बेबी दूध नहीं मांगेंगे और खेलते हुए थक्के बेबी सो जाते haiबेबी को पानी ज्यादा पीना है और आप पहले धीरे-धीरे करके दिन में बेबी को फीड कराना कम करें फिर बेबी रात में भी कुछ ही दिनों में फीड करना कम कर देंगे और फिर धीरे-धीरे बंद कर देंगे