समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा कोन्सा मंथ छल रहा हे
उत्तर: हेलो डियर जैसा कि आपकी प्रोफाइल से पता चल रहा है कि आप की प्रेगनेंसी 24 वीक की है तो इसके अनुसार आप का 6वां महीना चल रहा है ।
सवाल: मेरा 5 महीना लग गया हे तो अब बच्चा हलन चलन कर रहा होगा की नहि ???
उत्तर: जैसे जैसे आपकी प्रेगनेंसी बढ़ेगी आपका बेबी बहुत फ़ास्ट ग्रो करने लगेगा ।
आपको बेबी का मूवमेंट ४सी५महिने में पता चलेग। फ़र्स्ट Pregnancy में ज्यादातर माँ को यह समझ नहीं आता. बेबी लगभग 4 inch से 4.5 inch तक बड़ा हो जाएग। तब तक आपके बेबी के छोटे छोटे हाथ पैर भी बन जायेंगे और बेबी किक करना भी स्टार्ट कर देंगे ।
तब आपका पेट भी हल्का दिखने लगेगा.
आप बेबी के सही विकास की लिए बैलेंस्ड एंड हेल्थी डाइट लीजिय।
अगर आपको किसी भी प्रकार का बेबी मूवमेंट अभी तक feel नहीं हुआ है तो आप एक बार डॉक्टर से मिलकर संपर्क कर सकते हैं जिससे वह आपका पेट चेक कर कर आपको बेहतर सलाह देंगे। शुरू शुरू में पहली बार मा बनने वाली माताओं को यह समस्या होती है कि वह बेबी का मूवमेंट और गैस के बुलबुले में थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाती है इसलिए बिल्कुल घबराएंगे नहीं आप डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करा सकती हैं।
सवाल: मेरा 5 मंथ छलूँ हे पर मुजे बच्चा हिल रहा हे asa kuchh महसूस नही हो रहा हे
उत्तर: hello dear
16 से 25 वीक मे बेबी की मोवेमेंट की शुरुआत होती है और शुरु शुरू में बेबी की मोवेमेंट कम होती है और धीरे धीरे बेबी की मोवेमेंट बढने लगती है। आप परेशान ना हो।आपको एक दिन अधिक और अगले दिन कुछ भी नही महसूस होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बेबी के पैरो में इतना दम नही होता है की वो ज्यादा देर तक मोवेमेंट कर सके। दूसरी तिमाही तक बेबी की मोवेमेंट अक्सर बढ़ जाती है और अधिक मालूम पड़ने लगेगी।