Answer: आप की तरह मैं भी अपनी बच्ची के लिए परेशां थी। वह भी कुछ कहती नहीं थी।। उसके वजन को लेकर और उसकी हाइट को लेकेर। मैंने कुछ घरेलु उपाए किये जिससे मुझे बहुत अच्छा रिजल्ट मिळा। आप भी करके देखे । परेशां मात होइये। आपके भी बच्ची का वजन और हाइट अच्छी होजाएगी।
1)Dhyaan रखे वह खाना खाने के समय से २० मिनट पहले कुछ और स्नैक्स नहीं खाये ।.
2)बच्चे के पसंद का खाना बांये जो की पौष्टिक हो।
3)बच्चे को खाना डेली स्वाद बदल केर दe.
4) जभी आप खाना खाये उसको साथ में खिलाये ।
अलग प्लेट में खाना द। बच्चे बडो को देख केर खाना सिख जाते है ।
5)सूजी को भुञ्ज ले और उसमे थोड़ा घी मिलाकर गाजर टमाटर aur hari sabjiya दाल कर अच्छे से पकाले।
6)अगर बच्चा मीठा पसंद करे तो नरम रोटी छोटे छोटे टुकड़े करके द।रोटी को दुध में साने और घी लगा केर द।
7) आते का हल्वा बनाये घी मे।
तोडे पइसे हुए ड्राई फ्रूट्स डाले।
8) मलाई वाला दुध द।
9) सभी मौसम के फ्रूट्स दे ।
## ध्यान रखे बचा छोटा है इसलिए कोई भी खाना एक बार में बहुत सारा और उसमे बड़े टुकड़े नहीं हो।
## अच्छे से पका हो।ताजा हो
Gurwinder Kaur21 months old baby
Answer: डियर पहले आप बेबी को दाल का पानी दो उसे खाना खिलाने के लिये आप उसका धयान किसी खिलोने की तरफ़ लाग दो अगर फिर भी न खायें तो उसे कहानी सुनाते हुई खिलाने की कोसिश करो थोड़ा मुश्किल होगा और कुछ दिन तंग भी होना पड़ेगा पर बेबी धीरे धीरे से ही खाना स्टार्ट करेगा पहले आप आपने बेबी का टेस्ट जान लो अगर उसको मीठा पसन्द है तो कम मीठा डाल कर चीज़ जेसे के दलीय जा फिर सूजी की खीर दो
Gurwinder Kaur21 months old baby
Answer: डियर आपको पहले से उसको खाना देना स्टार्ट करना था 6th मंथ के बेबी को आप जो भी देती तब से बैटर रहता चलो एक काम करो के आपने बेबी को पहले दाल जा चावल का पानी देने से स्टार्ट करो . main भी एक डॉक्टर हु
Aalia Kausar9 months old baby
Answer: जब आप खेने बैठे तो बच्चे को थोड़ा खिलायें धीरे धीरे वो खेने lgyega
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बच्चा अभी 4 साल 4 महीना का है और वो कुछ भी खाना नही ठीक से खाता है
उत्तर: आप अपने बच्चे को jab bhuk lge tb kuch na kuvh khilAte rhiye lekin aisa bhojan de jisme bacche ko sare poshak tatv mile.... आप बच्चे को पानी ज्यादा से ज्यादा थे .....
सो के उठने के बारे में अपने बच्चे को एक गिलास गुनगुना पानी पीना है क्योंकि उससे आपके बच्चे का मेटाबॉलिज्म बहुत अच्छे से काम करेगा फिर सुबह एक कप दूध 1 और 2 रातभर भिगोकर रखे बादाम को छीलकर दें......
नाश्ते में आप 1 कप दलिया या पोहा या फिर उपमा दे सकती हैं।
दोपहर के खाने से पहले आप इन चीजों में से कुछ भी दे सकते हैं
फ्रैश फ्रूट .....बच्चे का फेवरिट जूस.....टोमेटो सूप
दोपहर के खाने में आप 1बाउल कोई भी दाल या सब्जी
कोई भी पनीर की सब्जी
ek कटोरी दही
रोटी या फिर चावल
सलाद
शाम के स्नैक्स में आप फ्रूट चाट या सैंडविच या पिज्जा
चाॅकलेट मिल्क शेक यह बनाना शेक दे सकती हैं
रात के खाने में कोई भी सूखी सब्जी रोटी और साथ में मूंग दाल की दे सकती है... आप ये सब आपने बच्चे को खिलायें आपका बच्चा इन सव छीजो को ज़रूर खाना दुर केर देग . खेने के प्रति उसकी रूचि बदलें .. यूज़ खेल खेल मि खेने को खिले खिलाते टाइम कोई कहानी या गना सुना सकती है .. कॉशस कीजिए बच्चा खेने लगेगा
सवाल:मेरा बच्चा खाना ठीक से नही खेता ऑर वो 8 महीने का है क्या करें
उत्तर: छोटे बच्चे 6महीने के बाद जब मां के दूध के अलावा अन्य आहार लेना चालू करते हैं तो उस समय उनके पेट में समस्या हो सकती है जैसे गैस बनना या फिर anpachan जैसे समस्या इस वजह से बच्चे कई बार खाना नहीं खाते
छोटे बच्चे के पेट में कीड़े हो जाते हैं उसकी वजह से भी बच्चों को भूख नहीं लगती इसलिए हर 4 महीने में बच्चे को पेट की कीड़े की दवाई जरूर दें
और ज्यादा अच्छा होगा कि आप बच्चे को थोड़ी थोड़ी मात्रा में थोड़ी थोड़ी भोजन दें बहुत ज्यादा भजन एक बार बिल्कुल ना देखें कि ऐसे में बच्चे शुरुआत में नहीं पचा पाते हैं तो दिक्कत होती है|
सवाल:मेरा बच्चा 8 महीने का हें पर वो कुछ भी खाना नही चाहता है मै क्या करू
उत्तर: आप उनके लिए रोज़ नयी नयी चीजें बनाकर खिलाएं ।।बेबी को वेजिटेबल खिचडी,उपमा,इडलि,डोसा,दलिया,फ्रुइट्स की प्यूरी ,पुड्डिंग्स ये सब बना कर कजिले।
आप बच्चे को अवोकदो, चीकू,आम,कद्दू, हरा मटर, ग्राइंड करकें pyuri बनाकर भी खिला सकती है .