समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा 27 दिन का है उसको सर्दी खासी है ?
उत्तर: बच्चे की सर्दी को ठीक करने के लिए आपको भी अपना ध्यान रखना होगा जब तक बच्चे की सर्दी ठीक नहीं हो जाती तब तक आप को उबला हुआ पानी ही पीना है तथा कोई भी ठंडी चीजें आपको नहीं खानी है क्योंकि आप जो कुछ भी खाते हैं उसका सीधा असर बच्चे पर होता है तीखा मिर्च मसाले वाला कुछ भी नहीं खाना है इस प्रकार का जो बच्चे को नुकसान करें इसके साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं यह बहुत ही कारगर उपाय हैं
एक कप सरसो के तेल में अजवाइन और लहसुन की दस कलियां लेकर उसे पकाए, थोड़ा ठंडा होने पर उससे बच्चे की मालिश करे। सरसों के तेल, लहसुन और अजवाइन में कीटाणु-रोधक और विषाणु-रोधक गुण होते हैं। यह आपके बच्चे को काफी मात्रा में आराम प्रदान करने में सहायता करता है।
सहजन की कोमल हरी पत्तियों को तोड़ें। एक मोटी पेनी वाली कढ़ाई में १/२ कप नारियल तेल गर्म करें और उसमें मुट्ठीभर सहजन की पत्तियां डालें। पत्ते सूख जाने के बाद, आप कढ़ाई को आंच से हटा सकती हैं। सर्दी, खांसी और कफ जमा होने पर इस तेल को अपने बच्चे के बालों के तेल के रूप में प्रयोग करें।
बच्चे को मौसम के अनुसार कपड़े पहनाएं।
सवाल: डॉक्टर मेरा बच्चा अभी 2 महीने का है ,उसे लूज मोशन हो रहा है,मैने उसे दर को भी दहिखय पर जयद अ अरम नहंी हऐ
उत्तर: हेलो डियर आप अपनी डाइट का खास खयाल रखें कोई भीbaadi gassy चीज बिल्कुल भी ना खाएं जैसे कि गोभी मूली राजमा आदि इन सब से गैस होती है और बच्चों को गैस पास करते ही पॉटी होने लगती है बाकी अभी अभी आप बच्चे को ऊपर का दूध दे रहे हैं तो यह भी हो सकता है कि बच्चे को ऊपर का दूध सूट नहीं कर रहा हो इसलिए अभी कुछ टाइम के लिए आप ऊपर का दूध ना दे या डॉक्टर से पूछ कर आप ऊपर का जो दूध दे रहे हैं उसको चेंज करके दूसरा दूध दे सकते हैं बाकी डॉक्टर की दवा को आप टाइम से दें यदि नहीं फर्क पड़ता है तो आप अपने बच्चे के लिए दूसरे डॉक्टर से एक बार कंसल्ट कर ले
सवाल: मेरा बच्चा 16 डिन का है और उसे 6 दिन से खाँसी ऑर ज़ुकाम है .. उसे दबा भी दे रहे हैं पर खाँसी नही जा रही है
उत्तर: हैलो डियर--अकसर बच्चों सर्दी खांसी जैसी परेशानी सब परेशानी ठंडी हवाओं के वजह से हो सकती है।इसलिये बच्चें को रात में सुलाने से पहले सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें जिससे बच्चे शरीर में गर्माहट बनी रहेगी
सर्दी होने पर बच्चे को ठंडी हवाओं से बचाएं कान ढक कर रखें पैरों में मोजे पहनाकर रखें अक्सर बच्चों को सर्दी ठंडी हवा से होती है।