Answer: हेलो डियर बेबी कंसीव करने के लिए हमारा पीरियड साइकिल रेगुलर होना चाहिएहेलो डियर टाइम पीरियड साइकिल पर डिपेंड करता है अगर आपका पीरियड साइकिल 28 दिन का है तो 14 दिन में आपका ओवुलेशन टाइम हो सकता है अगर आपका पीरियड साइकिल 30 दिन का है तो आपका 15 दिन में ओवुलेशन टाइम होगा अगर आपका पीरियड रेगुलर नहीं है तो मुश्किल है बता पाना कि आपका ओवुलेशन टाइम कब होगा ओवुलेशन टाइम जाने के लिए कुछ लक्षण भी होते हैं जैसे पेट के निचले हिस्से में दर्द होना या फिर योनि में गीला गीला लगना या सेक्स करने की अत्यधिक इच्छा होना मेरे सारे लक्षण होते हैं ओवुलेशन टाइम में जाने के लिए अगर फिर भी समझ में ना आए ओवुलेशन टाइम तो आप मार्केट से एक कीट भी खरीद सकती है जिसे ओवुलेशन किट बोलते हैं इस kit से पता किया जा सकता है कि आपका ओवुलेशन टाइम चल रहा है कि नहीं और उस टाइम पर आप संबंध बनाएं तो आपका बेबी जरूर कंसीव हो जाएगा ऑल द बेस्ट
Answer: hello dear
आपकी लास्ट पिरियड डेट 24 फ़रवरी है उसके अनुसार ovalution डेट 11,12,13 मार्च 2019 होगी ।इस दौरांन अगर आप सम्बंध बनयेंगी तो आपके प्रेग्नेंट होने के चंसेस बढ़ जाते है।अगर आपके पीरियड नियमित है तो आपका ovalution टाईम पीरियड के ठीक 14 दिन बाद से शुरु होता है जो 11,12,13 मार्च 2019 को होंगे और उसके 14 दिन बाद तक रहेंगे।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 31 aprilको पीरियड आया था तो मेरा ओवुलेशन टाइम क्या हो सकता है
उत्तर: हेलो डियर , आपका अगर मासिक 31 एप्रिल को आया था तो आपका ऐसे में ओव्यूलेशन टाइम आपके मासिक के 12 से 16 दिन का जो समय है वो आपका ओव्यूलेशन डे होता है ऐसे में आपकी प्रेग्नेंसी के चान्सेस बढ़ सकते है !
सवाल: मेरा पीरियड 11 अप्रैल को आया था तो अब मेरा ओवुलेशन टाइम कब होगा
उत्तर: हेलो
आपके पीरियड डेट के अनुसार आपके ओवुलेशन डेट 23 से 29 अप्रैल के बीच की थी आप का ओव्यूलेशन पीरियड निकल चुका है
सवाल: मेरे 24 फरवरी का टाइम था 1 मार्च को आया to ओवुलेशन का टाइम क्या हो ga
उत्तर: hello
आपके पीरियड डेट के अनुसार आपका और ओव्यूलेशन डेट 12 मार्च से 16 मार्च के बीच की है