समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या m पपीता खा सकती हूँ मेरा पपीता खाने का मन होता है bhaut . पपीता खाने से कोई प्रेसानी तो नही होगी आप मुझे बताइए ?
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान यदि आप पपीता खा रहे हैं तो कच्चा पपीता बिल्कुल ना खाएं
कच्चा पपीता खाने से एबॉर्शन होने के चांसेस बढ़ जाते हैं
इसमें बहुत अधिक मात्रा में latesk होता है जो कि यूट्रस में संकुचन पैदा कर सकता है
आप पका पपीता बिल्कुल न खाएं क्योंकि इसे लूज मोशन होने के चांस ज्यादा रहते हैं
सवाल: मेरा पपीता खाने का मन करता ह क्या पपीता प्रेगनेंसी मे खा सकते h
उत्तर: हेलो डियर आप को पूरे प्रेगनेंसी में पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि पपीता प्रेगनेंसी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता पपीता की तासीर गर्म होती ह पपीता में लेटेक्स पाया जाता है जो पपीते में बहुत ज्यादा गर्मी उत्पन्न करता है जिस वजह से पपीता खाने से शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और इससे गर्व का गर्भ में बच्चे का तापमान भी बहुत ज्यादा हो जाता है जो कि बच्चे के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है इससे आपकी बीवी को नुकसान हो सकता है इसलिए प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने में किसी भी रुप में पपीता नहीं खाना चाहिए चाहे पपीता कच्चा हो पक्का हो या जैसे भी हो पपीता का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
सवाल: मेरा पपीता खाने का बहुत मन करता ह . क्या मै पपीता खा sakthi हु
उत्तर: हैलो डियर--वैसे तो गर्भावस्था में पपीता नही खाना चाहीये क्योंकि पपीते का तासीर गर्म होता है लेकिन अगर आप खाना चाहती हैं।तो 9वें महीने में खा सकती हैं पर कच्चे पपीते न खाये अच्छी तरह पका पपीता शहद मीलाकर खायें वो भी बहुत कम मात्रा में।