सवाल: मेरा प्लैसेन्टा नीचे है क्या नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है ?
उत्तर: प्लैसेन्टा नीचे होने पर नॉर्मल डिलिवरी होने के चान्स थोड़ा कम रहते है ।
यदि आपका प्लेसेंटा लो लाइन है तो आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है ।
इसके लिए सबसे पहले आपको प्रॉपर बेड रेस्ट करना है।
चलना फिरना बिल्कुल बंद कर दीजिए ।
बेड पर लेटे सिरहाना नीचे रखिए और पैरों की तरफ थोड़ा ऊंचा कर लीजिए पैरों के नीचे तकिया लगा कर रखिए ।
जमीन पर बिल्कुल भी नहीं बैठना है ।
सीढ़ियां बिल्कुल भी नहीं चढ़ना उतरना है ।
खाने में हल्का भोजन लेना है ताकि आसानी से पच जाए ।
पानी खूब सारा पीछे 8 से 12 गिलास पानी दिन भर में ।
नारियल पानी टेंडर कोकोनट का प्रयोग ज्यादा कीजिए यदि पानी आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप उसमें रूहअफजा या अन्य कुछ मिलाकर पीजिए जो आपको अच्छा लगता हो ।
अपने डॉक्टर अनुसार बताएं दवाइयों का सेवन कीजिए
सवाल: मेरा हीमोग्लोबिन 8 है मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है
उत्तर: हेलो डियर ,,,प्रेग्नेंसी में हिमोग्लोबिन की मात्रा 14 से 15 ग्राम तक हो नी चाहिए आप ने हिमोग्लोबिन 8 गरम है जो कि बहुत ही कम है हिमोग्लोबिन की मात्रा कम होने से प्रेग्नेंसी में आपको पर ेशानी हो सकती है साथ ही साथ इसका प्रभाव बेबी के विकास पर भी पड़ सकता है आप अपने भोजन में कुछ परिवर्तन करें जिससे कि धीरे-धीरHBकी मात्रा में वृद्धि होगी
आप अपने भोजन में गाजर ,चुकंदर ,पालक, ब्रोकली ,चुकंदर और गाजर का रस मिलाकर अना र, अनार का जूस ,किशमिश मुनक्का, सोया बीन प्रोडक्ट, दूध के साथ मिक्स मुनक्का या दूध के साथ मिक्स किया हुआ खजूर, सभी प्रकार के ड्राइव फूड् मूंगफली, हरी पत्तेदार सभी प्रकार की सब्जियां आदि की मात्रा अपने खाने में बढ़ा दें इन सभी चीजों में हिमोग्लोबिन बढ़ाने वाले तत्व होते हैं जिसके कारण आपके शरीर में तेजी से हीमोग्लोबिन बढ़ने लगेगा |
10 से 12 गिलास पानी अपने भोजन में जारी रखें ताकि किसी भी प्रकार की पेट संबंधी समस्या ना हो ,संतुलित भोजन ,पर्याप्त आराम पर नियमित व्यायाम करें |
~टेक केयर~
सवाल: मेरा placenta low है तो नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है
उत्तर: लौ लाइंग प्लेसेंटा घबराएं नहीं सब्र से काम ले
सरल शब्दों में कहें तो इस तरह के मामलों में गर्भनाल या प्लेसेंटा जो बच्चे के विकास में अहम रोल निभाता है की गर्भाशय के मुंह पर स्थित हो जाता है
जो कई तरह से खतरनाक साबित हो सकता है
इस तरह के मामले कई बार भारी रक्तस्राव का कारण बन जाते हैं
ब्लीडिंग का कारण बन जाते हैं और खतरा पैदा कर सकते हैं
अगर गर्भावस्था के अंतिम दौर में भी लौ लाइन प्लेसेंटा की समस्या होती है तो यह काफी रिस्की हो सकता है
ऐसी स्थिति में गर्भवती को बेड रेस्ट की सलाह दी जाती है
ज्यादातर मामलों में बच्चे के सुरक्षित जन्म के लिए सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है
क्योंकि ऐसे मामलों में गर्भाशय का मुंह प्लेसेंटा द्वारा ढका हुआ होता है