समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 4 मई को मेरा डेट आया था मेरा डिलीवरी डेट कब का है
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय लगभग 9 महीने 7 दिन तक की होती हैं जो कि कुल जोड़कर 40 वीक की पूरी मानी जाती है आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 4 may है तो आप उसमे 9 महीने और 7 दिन जोड़ दे इसके हिसाब से आपकी डेलीवरी डेट 11 feb के आस पास होनी चाहिए या तो इसके पहले या फिर इसके बाद में आपकी डिलीवरी हो सकती हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और अच्छे से deit लेते रहना चाहिए ।
सवाल: मेरी पीरियड्स की डेट 2 मई 2019 है तो मेरी डिलीवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेलो डियर आपकी लास्ट पीरियड डेट 2 मई 2019 है उस हिसाब से आपकी अनुमानित डिलीवरी डेट 9 फ़रवरी 2020 होगी । आप की डिलीवरी आपकी ड्यू डेट से पहले भी हो सकती है और बाद में भी हो सकती है ।
सवाल: मेरा डिलीवरी डेट 1 मई 2019 है कृपया मेरी डिलीवरी डेट बताएं
उत्तर: 1 मई के हिसाब से डिलीवरी की तारीख 5 फरवरी है इसमें कुछ दिन कम या ज्यादा हो सकती है