सवाल:मुझे यूरिन इन्फेक्शन है और कभी कभी वाइट डिस्चार्ज होता है और कभी यू ऑफ वाइट कलर का भि होता है l
उत्तर: हैलो डियर-अगर आपको इनफेक्सन ओर जलन खुजली से परेशानी और असहजता महसुस हो रही है तो--
गर्भावस्था में बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी दवाई नही लेना चाहीये।
1)योनी से अगर कोई स्त्राव हो या कोई गंध आये तो साफ सफाई का ध्यान रखें ।दीन में खम से कम दो बार कपडा़ बदलें।
2) गर्भावस्था में सेक्स करने से भी योनि में खुजली और दरद होती है इसलिए सेक्स से पहले और बाद में वैगिना को पानी से अच्छे से साफ जरूर करें
3) अक्सर गर्भावस्था में बार बार यूरिन आने पर भी खुजली होता है इसलिए आप पानी से अच्छे से वेगीना की सफाई करें
4) अगर खुजली अधिक हो रही हो तो पानी में बेकिंग पाउडर डालकर वगिना को साफ करें इस खुजली से राहत मिल सकती है
5) बर्फ पानी या बर्फ से सिकाई पर भी आराम मिलता है खुजली से
6) यदि यूरिन डिस्चार्ज के समय खुजली जलन या दर्द महसूस हो तो यह यूरिन इन्फेक्शन है और आपको डॉक्टरी सलाह की जरूरत है
7) सेक्स के बाद यूरिन करें और अपने प्राइवेट अंग को अच्छे से साफ करें
8) चाय कॉफ़ी चॉकलेट कोल्ड्रिंग से परहेज करें
9) यूरिन इन्फेक्शन से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पियें।. कम से कम 1 दिन में 10 से 12 गिलास पानी पिएं इससे इन्फेक्शन के कीटाणु पेशाब में बह जाएंगे।
सवाल:मेरा 6 मंथ है मुझे वाइट डिस्चार्ज होता है कभी कभी .
उत्तर: हेलो डियर, प्रेगनेंसी में सफ़ेद पानी का निकलना काफी आम बात है जो हर महिलाओं में सामान्य रूप से दिखाई देता है,
ये तब तक सामान्य है जब तक की इसमें से गंध न आने लगे और इसका रंग लाल न हो जाए
सफ़ेद पानी से आपके बच्चे को कोई खतरा नही है , बल्कि सफ़ेद पानी की वजह से आपके गर्भाशय को बाहरी बिमारियों से बचता है , जिसऐ आपका बेबी सुरक्षित रहता है ,
अगर कभी आपको लगें की पानी के साथ खुजली या बदबु है टु डॉक्टर को ज़रूर दिखायें हो सकता है किसी प्रकार का इन्फेक्शन हो .
सफ़ेद पानी के लीई आप घबराये नही , ऐसा मेरे साथ भि हुआ है प्रेगनेन्सी मे .ऐसा मेरे साथ भि हुआ है प्रेगनेन्सी मे और बहुत सी महिलाओ के साथ भि होता होगा . चिन्ता ना करे .
उत्तर: ये नार्मल है आप चिंता न करे
किसी किसी को ये प्रॉब्लम होता है जरुरी नहीं कि सब के साथ हो बूत ये ज्यादा हो तो प्रॉब्लम है और अगर कम हो रहा है तो कोई बात नहीं
ये एक तरह से अच्छा होता है ये आपके गुप्तांग को इन्फेक्शन फ्री बनता है ये आपके योनि को क्लीन करता है क्युकी इसमें मरे हुए टिश्यू होते है जो आपके शरीर से बहार निकल जाता है जो आपके लिए अच्छा है
इसका कलर चेंज होते रहता है साथ में इसका गधा पैन भी
ये ज्यादातर लास्ट थ्री मंथ में होता है
अगर ये पानी गधा और गंधहीन हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर इसमें ब्लड आये तो अपने डॉक्टर्स को इन्फो न