समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे लास्ट पिरियड 13 सितम्बर को हुआ था और इस महीने अभी तक पिरियड नही आया है तो प्रेगनेन्सी चेक अप कब करवाना छाइए मुझे
उत्तर: हेलो
आपका लास्ट पिरियड 13 september को आएं थे अब आप टेस्ट कर सकती है कि आप प्रेग्नेन्ट है कि नही .इसके लिए आप सुबह की पहली यूरिन का यूज़ करे
प्रेग्नेसी में बॉडी में HCG होर्मोन बॉडी में बढ़ता है जिसके aadhar पर ही pataa चलता है कि आप प्रेग्नेन्ट है कि नही पिरियड स्किप होने के बाद बॉडी में इस होर्मोन की इतनी मात्रा हो जाती है कि आप टेस्ट कर के क्लियर हो सकें कि आप प्रेगनेंट है कि नही क्लियर रिजल्ट के लिए पिरियड डेट के कुछ दिन रूक कर टेस्ट करना चाहिए .
सवाल: मेम मेरा पिरियड 25 को आना था नही आया मैंने टेस्ट 7 दिन किया नेगटिव रिजल्ट आया अब मैं क्या करु वेट करूं या डॉक्टर को dikhaun
उत्तर: हेलो डियर आप कुछ दिन वेट कर सकती है पिरियड के नियमित ना होने का मेन कारण होर्मोन का असन्तुलन होता है इसलिए स्ट्रेस ना ले स्ट्रेस का सीधा रिलेशन होर्मोन के असन्तुलन होने से होता है स्ट्रेस डिप्रेशन भी पिरियड के लेट होने के कारण होते है .
सवाल: मेरा पिरियड पिछले महिने 21 को आया था और अभी तक नही आया तो में कब चेक करु .
उत्तर: Hello...dear aap आपके पीरियड्स खत्म होने बाद नेक्स्ट पीरियड आने की तारीख से तीन या चार दिन बाद आपको टेस्ट कर लेना चाहिए। कई महिलाओ का यह टेस्ट नेगेटिव भी आ सकता है, क्योंकि कई महिलाओ का गर्भधारण आखिरी दिनों में होता है। इसके लिए यदि आपको पीरियड नहीं होता है तो एक हफ्ते बाद दुबारा चेक कर सकते है। यदि उसमे भी नेगेटिव आता है तो एक बार आपको डॉक्टर से जाकर चेक करवाना चाहिए क्योंकि कई बार घर में टेस्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टर के पास चेक करवाने से आपको सही रिपोर्ट मिल जाती है...Ok...all the best...dear
thanku डॉक्टर ...