समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी एल.एम.पी. डेट 4 अगस्त हे मेरी डिलेवरी डेट क्या होगी
उत्तर: 11 मई 2019 आप की डिलीवरी डेट होगी यदि आप का पीरियड नियमित रहता है और हर बार 28 दिन में शुरू हो जाता है तो ड्यू डेट सही निकल जाती है और अगर पीरियड नियमित नहीं है रेगुलर नहीं है तो बच्चे का बर्थ का टाइम आगे पीछे हो सकता है
सवाल: मेरी एल.एम.पी. डेट 1.28.2018 हे तो मेरी डिलेवरी डेट कोन्सी होगी
उत्तर: आपका पीरियड 28 दिनों के अंतएमराल में आता है तो डिअर आपका 280 दिन का प्रेगनेंसी ड्यूरेशन होता है इसके अलावा अगर आपको पीरियड 28 दिन से कम का या ज्यादा का हो तो उसके आधार पर आपका पीरियड ड्यूरेशन टाइम ओर देय डेट पता लगाते है
उसमे डिअर आपके लास्ट पीरियड डेट यानी LMP डेट का पहला दिन से 9 महीने जोड़े फिर उसमें 7 दिन ओर जोड़े जो आपकी डेट निकलेगी वही देय डेट होगी जैसे कि आपकी LMP डेट है 28jan इसमे 9 महीने जोड़28octअब इसमें 7 दिन ओर जोड़े तो आपकी 4novहै देय डेटy
सवाल: मेरी एल.एम.पी. 4 दिसंबर हे तो मरी डिलेवरी कि डेट क्या होगी
उत्तर: हेल्लो डीयर
आपका लास्ट पीरियड 4 दिसंबर को आया था तो आप इसमें 7 दिन जोड़ दे और पीछे से तीन महीने निकल देगी तो आपकी डिलीवरी डेट 11 सितम्बर 2019 होगी ।लकिन ये केवल एक संभवित डेट है आपकी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती और बाद में भी ।