समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी एल.एम.पी. 23 मई 2018 है डिलिवरी डेट के.बी. hogi
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय लगभग 9 महीने 7 दिन तक की होती हैं जो कि कुल जोड़कर 40 वीक की पूरी मानी जाती है आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 23 may है तो आप उसमे 9 महीने और 7 दिन जोड़ दे इसके हिसाब से आपकी डेलीवरी डेट 30 feb के आस पास होनी चाहिए या तो इसके पहले या फिर इसके बाद में आपकी डिलीवरी हो सकती हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और अच्छे से deit लेते रहना चाहिए ।
सवाल: मेरा डिलिवरी डेट कब का होगा मेरा एल.एम.पी. 1 जनवरी का hai
उत्तर: आपके लास्ट पिरियड डेट 1 जनवरी के अनुसार आपका डिलवरी 8 अक्टूबर के आस पास हो सकता है।
अक्सर डिलवरी डेट से 8 से 10 दीन उपर नीचे हो सकता है।
गर्भावस्था लगभग 9 महीने 7 दिन या फिर 40 हफ्तों के बीच होती है
बच्चे के जन्म की अनुमानित तारीख जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ ले।
प्रेगनेंसी कंफर्म होने के बाद आप जब डॉक्टर के पास जाती है तो डॉक्टर आपकी आपकी फाइल में अनुमानी डेट करके आपके पीरियड के पहले दिन के हिसाब से जोड़कर अनुमान लगा लेती है और इसे आप की फाइल पर लिख देती है यह डेट आपकी फाइल पर अनुमानित तारीख EDDकरके लिखा होगा
सवाल: मेरा एल.एम.पी. डेट 18 मई है मेरा मिनरल प्लैसेन्टा प्रिविया है मुझे आपरेशन कितने वीक में करवाना चाहिए plz help
उत्तर: hello
अगर आपको प्लेसेंटा प्रीविया है तो आप 37 कंपलीट करने के बाद कभी भी ऑपरेशन करवा सकती हैं लेकिन अगर किसी तरह का कॉम्प्लिकेशन हो तो 36 वीk के बाद का ऑपरेशन करवा सकते हैं