समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी तो लात मारता ही नही है मेरा 9वाँ महिना चल रहा है क्या है इसका मतलब मेरा बेबी थीक है,?
उत्तर: aakhir के mahine me baby kam move kar pate hai kyuki wo poori tarah se develop ho chuke hote hai aur jagah ki kami ki vajah se kam kick karte h fir b din bhar me kam se kam 10 se 15 baar kick kare to its normal nhi to turant doctor se mile
सवाल: हेलो मैम मेरा तीसरा महिना चल रहा है मेरे कमर मे बहूत ही ज्यादा दर्द रहता है क्या करू
उत्तर: Hello dear. प्रेगनेट ladie ki ya samsya bahut hi comomn hai. aap pareshan maat hoiye .
Aap ke kamar ka dard bahut jaldi theek hoga.
kuch upaye hai ghar pe kariye.
अगर आपका वजन सामान्य से अधिक है. या फिर आप पहले भी गर्भवती हो चुकी हैं.
तो पीठ दर्द की संभावना अधिक होती है
यह बहुत ही सामान्य हैं परेशान ना हो
मेहनत वाले काम ना करें .
गर्म पानी की सिकाई कर सकते हैं| अभी आप बैठे अपने कमर के पीछे आप एक तकिया रख सकती हैं जिससे आपको बहुत आराम मिलेगा प्रेग्नेंसी के समय के लिए कुछ खास तरीके की तकिया ए होती हैं जिनका प्रयोग करके अपने दर्द को कम कर सकते हैं हिल के सेंडल ना पहने इससे आपकी कमर दर्द और बढ़ जाएगा
All the best .take care.
सवाल: मुझे सीधे तरफ दर्द बना हुआ है पौथे मे 6वा महिना चल रहा है क्या करु
उत्तर: लेकिन अगर आपको दर्द पेट के नीचे वाले हिस्से में हो रहा है वह इसलिए होता है क्योंकि जैसे-जैसे गर्भाशय बढ़ता है उस में खिंचाव होने लगता है जिसके कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है लेकिन यदि आप को दर्द बहुत तेज है और लगातार बना हुआ है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें