समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे पिरियड 2 जनवरी को हुआ था.5 दिन होते है आज प्रेग्नेन्ट हो सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर 2 जनवरी को अगर आपको पीरियड हुआ था तो इस हिसाब से यदि आप 12 से 16 जनवरी तक रिलेशन में रहेंगे तो ज्यादा चांसेस है प्रेगनेंसी के.जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए जरूरी है कि होने वाली मां सेहतमंद आहार खाएं और खान पान पर पूरा ध्यान दें। आयरन और केल्शियन की कमी के चलते कंसीव होने के चांस खत्म होते हैं क्योंकि फर्टिलाइजेशन प्रॉपर डाइट से जुड़ा मामला है। महिला खुश रहे और अच्छा खाना खाए तो प्रेग्नेंसी के चांस 30 फीसदी बढ़ जाते हैं। चुटकी भर दालचीनी पावडर (Cinnamon powder) एक चम्मच शहद (Honey) में मिलाकर अपने मसूढ़ों (Gums) में दिन में कई बार लगायें। थूंके नहीं। इससे यह लार में मिलकर शरीर में चला जाएगा।ट्राई कीजिए जल्दी ही रिजल्ट आपको मिलेगा ऑल द बेस्ट गॉड ब्लेस यू :)
सवाल: मेरा पिरियड 4 february को हुआ था मार्च में अभी तक पिरियड नही हुई हू क्या mein प्रेग्नेन्ट हो सकती हू कैसे चेक करु
उत्तर: इसके लिए आप बाजार से प्रेगनेंसी स्ट्रिप लाये जो आपको कोसई भी मेडिकल स्टोर में मिलेगी. उसके बाद उसके ऊपर लिखे निर्देश के अनुसार चेक करे. अगर उसमे दो लाइन आये तो आपका रिजल्ट पोसिटिव है और आप प्रेग्नेंट हो सकते हो.
सवाल: लास्ट पिरियड 7 jan को हुआ meri शादी 2 feb को हुई माई प्रेग्नेन्ट हु तो आब मेरा कान शा वीक है ऑर मेरी डिलिवरी डेट क्या hogi
उत्तर: hello
आप के लास्ट पीरियड डेट के अनुसार आपके प्रेगनेंसी को 11 वीक हो रहा है और इस प्रकार आपका डिलीवरी डेट 1 oct से 15oct के आसपास की होगी
हा किया है चेक पॉजिटिव आया है result