समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: में अभी 1 सप्ताह से प्रेग्नेन्ट हु ऑर मुजे दर्द होता रेह्ता हे तों कोई प्र्ब्ल्म तों नही होगी ना ?
उत्तर: यदि आपको दर्द होता रहता है तो आपको प्रॉपर रेस्ट करना चाहिए शुरू के 3 महीने बहुत ज्यादा रेस्ट की जरूरत होती है जब तक कि गर्भ अच्छे से ठहर नहीं जाता है यदि आपको ज्यादा दर्द है तो आप डॉक्टर से कंसल्ट कर सकती हैं कोई भी भारी सामान ना उठाएं और ना ही कोई भारी काम करें ज्यादा झुक कर भी कोई काम ना करें सीढ़ियां भी ज्यादा चढ़े उतरे नहीं जितना हो सके आप रेस्ट कीजिए और पानी ज्यादा पीएम 10 से 12 क्लास पानी प्रतिदिन पीना साथ में आप पूरे दिन में एक बार नारियल पानी भी पी सकते हैं और लिक्विड फूड ज्यादा ले एक बाउल फ्रूट का जरूर खाएं और अपने खाने में दाल दही सलाद इन को जरूर शामिल करें
सवाल: मुजे 4 महीने हो गये बेबी का कोई मुवमेन्त पता नही चल rha कोई चिन्ता तो नही ह ना
उत्तर: हैलो डियर--आप परेशान न हों पहली गर्भावस्था मेंबच्चे की हलचल 5 से 6 महीने के बीच महसुस होता है।
जो महिलाएं पहली बार गर्भ धारण करती हैं उन्हें शांत बैठने और लेटने पर बच्चे की हलचल फिल होती हैं
बच्चे की पहली हलचल पॉपकॉर्न के फूटने गैस के बुलबुले मछली के तैरने और तितली फड़फड़ाने जैसे महसुस होता है।
सवाल: मेरा 28 वीक चल रहा है तों मेरा पेट कम शो होता है क्या कोई प्रोबल hai
उत्तर: कोई भी प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि कुछ गर्भवती महिलाओं का पेट कम निकलता है और कमर अधिक चौड़ी हो जाती है और कुछ महिलाओं का पेट बहुत अधिक निकल आता है अभी तक आपकी सारी रिपोर्ट यदि नॉर्मल है तो आपका बेबी बिल्कुल स्वस्थ है आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और ना ही टेंशन लेने की आवश्यकता है।