समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हलों मेम मेरा 20 sep को सिजर हुआ है तो मेम मे कव तक टरेवल कर सकती हू
उत्तर: आप कोशिश कीजिए कि डिलीवरी के 1 महीने बाद आप ट्रैवल कर सकें क्योंकि डिलीवरी के बाद शरीर बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाता है आपकी बिल्डिंग भी होती रहेगी इसलिए कम से कम एक महीना तो आपको रेस्ट जरूर लेना चाहिए आपका बेबी भी बहुत ज्यादा छोटा रहेगा इसलिए कम से कम एक महीना उनके साथ घर पर ही बताइए उसके बाद आप अपनी कंडीशन बच्चे की कंडीशन को देखते हुए ही सफर कीजिए..ज्यादा लंबा सफर नहीं है तो आप पहले भी कर सकते हैं लेकिन यह आपकी शारीरिक स्थिति बच्चे की स्थिति पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है
सवाल: मेरी डेलिवरी सी सेक्शन सें हुई है और टी टी बी हुआ है मुझे बेड रेस्ट कब तक करना होगा
उत्तर: 6th month kt bed rest karna chahiye tabhi dilevary se hui kami aur opration ki sharirik kami bhar kr niklegi aur aap aage apne jivn me kisi tras ko mahsus nahi karogi इस्ल्ये aapko aaram krna jaruri hai
सवाल: मै सिजेरियन करना चाहती हू नॉर्मल नही मै कब तक सिजेरियन करा सकती हूँ
उत्तर: इस बारे में आपको अपनी डॉक्टर से ही सलाह लेनी पड़ेगी क्योंकि डॉक्टर ही बता सकते हैं कि आपके सिजेरियन होगी या नॉर्मल डिलीवरी करा सकते हैं अगर आप सिजेरियन कराना चाहते हैं तो भी आपको डॉक्टर से बात करके ही date लेना पड़ेगा