Answer: अभी के समय में नार्मल डिलीवरी हो पाना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि इतना बिजी लाइफ चालू होने के कारण लोग समय नहीं दे पाते खुद को और मेंटली और शारीरिक रूप से stressस लेने लगते है
सबसे पहली और इंपॉर्टेंट बात यह है कि आपको प्रेग्नेंसी से रिलेटेड सारी बातों के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ऐसे में अगर आप को पहले से पता होगा सब चीजों के बारे में तो आपको टेंशन थोड़ा कम होगा और उस चीज का उपचार भी आप खुद से कम कर सकते हैं इसलिए हो सके तो प्रेगनेंसी में आम जानकारी इकट्ठी करें दूसरी बात आपको खान-पान में बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है आप जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे बच्चा उतना ही स्वस्थ रहेगा नॉर्मल डिलीवरी में भी आपको उतना ही आसान होगा इसलिए आपको हेल्दी खाना है और हेल्दी रहना है जी के समय आप का खाना बहुत मायने रखता है आप अपने खाने में आयरन कैल्शियम फोलिक एसिड प्रोटीन विटामिंस यह सारे चीज शामिल करें आप को हेल्दी रखने में हेल्प करेगा
आप हो सके तो बहुत ज्यादा पानी पिया क्योंकि प्रेग्नेंसी के समय आपके शरीर को पानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है पानी का उपयोग आपके शरीर में सांस साथ आपके बच्चे के शरीर में
और आप एक्सरसाइज भी करें अपने डॉक्टर की सलाह से क्योंकि इस टाइम वजन के बढ़ जाने से थोड़ा दिक्कत होता है अगर आप डेली एक्सरसाइज करते रहेंगे तो उसे आपके शरीर के सारे मसल्स भी बहुत स्ट्रांग रहेंगे जिससे आपको नॉर्मल डिलीवरी के लिए हेल्प मिलेगी
प्रेग्नेंसी के समय आप ज्यादा स्ट्रेस ना ले और हो सके तो आप खुश रहें और दूसरों से अपनी बात शेयर करें
Shilpa Adhikary8 साल का बच्चा
Answer: हेलो ... .. सभी की प्रेग्नेन्सी मे अलग अलग सीम्प्टम्स होते है ... ज़रूरी
नही है की आप के बॉडी मे जो हार्मोनल चेंजेज हो रहें है .. वो दूसरे
की बॉडी मे भि हो ... आप को प्रेग्नेन्सी मे सिर्फ़ हेवी वर्क करने
और योगा करने से हाइ नॉर्मल डिलिवरी नही होगी आप को aपने
डायट का भि पुरा खयाल रखनa होगा ... हाँ लेकिन कुछ हद तक
योगा और फिसिकल वर्क भि मदद करते है .. मै आप को कुछ
टिप्स देना चाहूँगी ... जो आप को आप की नॉर्मल प्रेग्नेन्सी होने मे
मदद करेगी ..
हर प्रेग्नेन्ट महिला चाहती है की उसकी डिलिवरी नॉर्मल ही हो . पर
इस के लिये आप को भी तोडी मेहनत करनी पड़ेगी ... आप को
प्रेग्नेन्सी के शुरुआती महीनों मे बहुत savdhani से काम करने
होंगें ... जैसे .. ..................1..गर्भवती महिला को जैसे ही
aapne प्रेग्नेन्सी का pata चलता है to उसे तुरन्त किसी acche
gynokologyst के पास जाकर नियमित रुप से अपना ट्रीट्मेंट
कराते रहना चाहिए ..........2. नियमित एक्सर्साइज करनी
चाहिए .. or saans lene wale pranayam jayda karni
chahiye...jisse aap k hone wale baby ko bharpur
matra mei oxegen mil sake..जीस्से वो एक्टिव रहें ..........
3. होने वाली माँ को अपने खान पान का पुरा खयाल रखना
चाहिए ......4. डेली वॉक करना चाहिए .....5. ऑर भरपूर मात्रा मे
पानी पिन चाहिए ....6. खाने मे आयरन , विटामिन और फॉलिक
ऍसिड की भरपूर सेवन करना चाहिए ... ओके ऑल द बेस्ट ...
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा 6th मंथ चल रहा है.. क्या में बादाम का हलवा खा सकती हूँ... गर्मी तो नही होगी???
उत्तर: Hello dear ha kha sakte ho.. Badam ka halwa nahi tho soaked overnight badam 4-6 pieces will also be good.. Jyada nahi kahiye.. Avoid eating too much anything in pregnancy
सवाल:Hii मैं Amrita Mishra Pathak हूँ मेरी due date 15/06/2017 है,ये मेरी 1st Preganency है।मुझे किसी ने कहा है कि रात को सौंफ़ भिगो कर सुबह उसे छान के उसके पानी को पीना चाहिए। तो क्या मुझे ऐसा करना ठीक होगा, अगर ठीक होगा तो इसके क्या फायदे हैं Plz Ans .
उत्तर: yes ye safe hota hai..mujhe bhi meri mother ne suggest kiya tha..is se gas ki problem nhi hoti but aapko start karne se phle ek baar apne doctor se consult karna chahiye