समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम मेरा 6th मंथ चल रहा है क्या मै आम का आचार खा सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी में हारमोनल परिवर्तन की वजह से अचार जैसी चीज खाने का मन करता है ।आप कोशिश करे की आप अचार ना खाये ।लेकिन अगर आपका बहुत ज्यादा खाने का मन करे तो आप बहुत थोदा सा आचार खा सकती है क्यूकी ज्यादा अचार खाने से आपकौ ऐसिडिटी की प्रॉब्लम हो सकती है जो आपको और आपके बच्चे को नुक्सान पहुंचा सकती है।
सवाल: हलों मेम क्या में फैसिय्ल कर सकती हु अभी कोई साइड इफ़ेक्ट तो नही होगा
उत्तर: हेलो डियर आप अपनी प्रेगनेंसी में फेशियल करवा सकती हैं मगर आपको यह ध्यान रखना होगा कि इस फेशियल करवाते समय आप बहुत ज्यादा देर तक बैठे ना रहे इससे आपके पैरों में सूजन या पेट के नीचे भाग में हल्का दर्द हो सकता है और आपको फेशियल mei यह भी ख्याल रखना होगा कि आप ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स यूज ना करें हर्बल प्रोडक्ट यूज करें तो अच्छा होगा. ओके
सवाल: डॉक्टर मेन स्वीटी सुपारी खाती हु मेरा मंथ चल रहा ह कोई प्रॉब्लम तो न्ही hogi
उत्तर: bikul नही hoyegi aap kab से खा रहें ह मैंने भी khayi थी बहुत कुछ भी नही हुआ आयरन की कमी के बजये से supari khane का mnn होता h
thanku ji
welcome dear