समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी हरी पोटी कर रही है दिन मै 3-4 बार क्या करु
उत्तर: Hello dear,,,appka baby 5 month ka hai..छोटे बच्चे में अगर हरी पोटी हो तो घबराने की कोई बात नहीं है , छोटे बच्चों में होने वाली हरी पॉटी का सिर्फ एक ही कारण है वह है मां के दूध का शुरुआती हिस्सा पीना .
मां के दूध के शुरुआती हिस्से में पानी की मात्रा ज्यादा रहती है जिससे बच्चों की प्यास बुझती है, पर कभी-कभी बच्चे सिर्फ शुरूआती हिस्सा पी लेते हैं जिसकी वजह से उनको न्यूट्रिशन कम मिलता है और पोटी का कलर हरा हो जाता है ,इसलिए आप कोशिश कीजिए कि बच्चे को एक साइड से अच्छी तरह से दूध पिलाएं ,अगर आपका बच्चा जल्दी दूध पीकर छोड़ देता है तो आप अपने दूध का शुरुआती हिस्सा निकाल सकते हैं ताकि बच्चे को बीच का दूध मिले जो कि बच्चे के लिए बहुत ही अच्छा है जिससे बच्चे का वजन बढ़ेगा और और पोटी का कलर मस्टर्ड येलो कलर का होगा|
सवाल: मेरी बेटी 6 महीने की है . 3- 4 दिन से हरे रंग की पोटी कर रही है . किसी दिन तो 3 से 4 बार करती है दिन भर में और किसी दिन सिर्फ़ एक बार ही . क्या करु mai
उत्तर: hello
अगर बच्चे से ब्रेस्ट मिल्क पी रही है और हरे रंग की पॉटी कर रही है तो यह नॉर्मल है लेकिन सॉलि़ड डाइट लेने के कारण अगर बच्चे हरे रंग की पॉटी करते हैं तो वह खानपान के कारण हो सकता है शुरुआत में जब बच्चे वाली डाइट लेते हैं तो डाइजेस्ट करने में थोड़ी परेशानी आती है इसलिए बच्चे इस तरह की पॉटी करते हैं आप परेशान ना हो यह अपने आप ठीक हो जाएगा
सवाल: मेरा बेबी 2 दिन से पोटी नही कर रहा है क्या करु की वो पोटी करने लगें प्लीज़ बँटायें ...
उत्तर: हेलो डियर आपके बेबी को कब्ज की प्रॉब्लम है आप परेशान ना हो कब्ज़ के लिये आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती है @ बेबी के पेट पर गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करें दबाव ना डालें @ गुनगुने पानी मे हींग मिक्स करके बेबी की नाभि के चारों ओर clock wise लगायें @ बेबी के पैरों को साइकिल की तरह चलाये @ मुनक्के को रात भर पानी में भिगो दें सुबह मसल कर छान कर बेबी को दिन में 2-3 बार पिलाये |