Answer: हेलो डिअर, आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 30 november है तो आप अपनी मासिक की लास्ट डेट के पहले वाली तारीख से जोड़ कर अपनी प्रेग्नेंसीय का महीना और वीक निकाल सकती है , इस हिसाब से आपको प्रेग्नेंट हुए 1 महीना पूरा हो गया है और 2 महीना चल रहा हैं या यानी की आपको प्रेग्नेंट हुए 5 वीक 5 दिन हो रहे हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए , अच्छे से deit लेना चाहिए , ज्यादा से ज्यादा पानी पिये , फल , जूस , दूध बराबर खाते रहे , और समय समय पर डॉक्टर को दिखाते रहना चाहिए ।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मुझे कितने दिन हुये हे प्रेग्नेन्ट होकर
उत्तर: कृपया अपनी लास्ट पीरियड डेट बताये ताकि में आपकी संभावित डिलीवरी डेट बता साकु।
सामान्यता प्रेगनेंसी 40 विक्स 10 दिन आगे पीछे होती है . डिलीवरी कब होगी ?इस बात पर निर्भर करता है कि आप की प्रेग्नेंसी हेल्दी है कि नहीं .आप इसमें परेशान ना हो डॉक्टर से सलाह करें डॉक्टर की बताई हुई सलाह को माने संतुलित पौष्टिक आहार लें. अच्छा सोचो अच्छा ही होगा .
सवाल:हलो मम मुझे लास्ट 14 अक्तूबर को था तो म कितने वीक प्रेगनेंट हुयी और कितने महीने हुये
उत्तर: हैलो डियर----वर्तमान समय में आपको कौन सा विक और मंथ चल रहा है जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ लेने से सही डेट का अनुमान लागाया जा सकता है।
जैसे कि आपके लिस्ट पिरियड डेट 14 अक्टूबर के अनुसार अभी आपको तीसरा महीना चल और 9 वीक चल रहा है
Take care